Jaat Box Office Collection Day 49: सनी देओल की जाट फ्लॉप हुई या हिट, 49 दिनों में कमाए लिए इतने करोड़
Jaat Box Office Collection Day 49: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल जाट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने 10 अप्रैल को आए. फिल्म ने शानदार कमाई की. आइये जानते हैं 49वें दिन इसने कितनी की कमाई की.
By Ashish Lata | May 29, 2025 1:30 PM
Jaat Box Office Collection Day 49: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था. यही वजह है कि इसे देखने फैंस ट्रक और ट्रैक्टर में भरकर पहुंचे थे. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनी की ओर से निर्देशित एक्शन ड्रामा रिलीज के 1 महीने बाद भी कमाई कर रही है. आइये जानते हैं अब तक इसने कितनी कमाई की.
जाट ने कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, गदर 2 एक्टर सनी देओल की जाट ने 49वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 88.63 करोड़ हो गया. इसे सिनेमाघरों में फिलहाल रेड 2, भूल चूक माफ और केसरी वीर से कड़ी टक्कर मिल रही है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 118.76 करोड़ कमाए हैं.