Jaat Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन भी कायम रहेगा सनी देओल का जलवा? फिल्म ने अबतक कर लिया इतना कलेक्शन
Jaat: सनी देओल ने 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म जाट के साथ धमाकेदार वापसी की. सनी बड़े पर्दे पर आए तो फैंस खुशी से झूम उठे. फिल्म ने रिलीज के पहले रविवार को जबरदस्त कमाई की. अब 5वें दिन कितना रहा कलेक्शन, इसके बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | April 14, 2025 10:35 AM
Jaat: गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म जाट को दर्शकों और समीक्षकों से तगड़े रिव्यूज मिले. एक्शन, इमोशन और देसी मास अपील से भरपूर, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. सनी देओल की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, एक मनोरंजक कहानी और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ मिलकर जाट को इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना दिया है. हर बीतते दिन के साथ फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है. फिल्म को सलमान खान की फिल्म सिकंदर कोई टक्कर नहीं दे पाया. चलिए आपको 5वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
फिल्म जाट का 5वें दिन का कलेक्शन
फिल्म जाट में सनी देओल, रणदीप हुडा के अलावा सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज ने काम किया हैं. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले रविवार को करीब 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. चौथे दिन जोरदार उछाल देखा गया और मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला. पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये हैं और फिल्म के आधे बजट को जाट जल्द ही पार कर जाएगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 5वें दिन फिल्म ने अभी तक 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ये शुरुआती आंकड़े है और फाइनल आंकड़े शाम तक अपडेट होगा.
किस दिन जाट की झोली में आए कितने करोड़
Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
जाट की टोटल कलेक्शन- 47.75करोड़ रुपये
जाट के बाद सनी देओल लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 में आएंगे नजर
लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति जिंटा और शबाना आजमी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास बॉर्डर 2 भी है, जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं. इसमें दिलजीत दोसांझ, परमवीर चीमा और अहान शेट्टी होंगे.