Jaat Box Office Collection Day 51: सनी देओल की जाट 51 दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप, जानें टोटल कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 51: निर्देशक गोपीचंद मालिनी की ओर से बनाई गई फिल्म जाट को दर्शकों से खूब सराहना मिली. शुरुआती हफ्तों में फिल्म ने शानदार कमाई की और अब इसकी कमाई थम सी गई है. आइए आपको फिल्म के टोटल कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | May 31, 2025 8:26 AM
Jaat Box Office Collection Day 51: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने रिलीज के बाद ही बड़े पर्दे पर धूम मचा दी. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए 51 दिन हो चुके हैं. जाट को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह था कि कई जगहों पर लोग ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर सिनेमाघरों तक पहुंचे थे. खासकर उत्तर भारत में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की. आइए आपको 51वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
50-51वें दिन जाट ने की सिर्फ इतनी कमाई
निर्देशक गोपीचंद मालिनी ने जाट में देसी तड़का दो लगाया वह दर्शकों को काफी पसंद आया. शुरुआती हफ्तों में फिल्म ने लगातार बड़ी कमाई की और अब भी कुछ राज्यों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, जाट ने 50-51वें दिन 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की और इसका नेट कलेक्शन 88.64 करोड़ रुपये हो गया है. जाट अभी रेंग कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.