Jaat Box Office Collection Day 56: सनी देओल की फिल्म जाट ने 56वें दिन कितनी कमाई की? जानें हिट या फ्लॉप का फैसला
Jaat Box Office Collection Day 56: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए 56 दिन हो चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन फिल्म अब भी कुछ सिनेमाघरों में चल रही है. शुरुआत में सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. आपको अब फिल्म के 56वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | June 5, 2025 7:45 AM
Jaat Box Office Collection Day 56: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा वक्त बॉक्स ऑफिस पर हो गया है, लेकिन ये फिर भी सिनेमाघरों में बनी हुई है. फिल्म अपने रिलीज के समय ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी. अब फिल्म की कमाई बहुत कम हो गई है, फिर भी ये रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. इस बीच मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट दिया है. यह एक्शन मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. चलिए आपको 56वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
जाट की 56वें दिन की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 56वें दिन 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन मूवी ने अभी तक 88.66 करोड़ का किया है. हालांकि लगता है कि मूवी 90 करोड़ तक नहीं पहुंच पाएगी. 6 जून को हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार हैं. हाउसफुल 5 के आने के बाद जाट की कमाई में और ज्यादा गिरावट आ जाएगी. जबकि जाट 5 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.