Jaat Box Office Collection Day 70: सनी देओल की फिल्म जाट 70वें दिन हिट हुई या फ्लॉप, जानें यहां टोटल कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 70: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. अब 70वें दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है और फिल्म का सफर थियेटर में लगभग थम गया है.
By Divya Keshri | June 19, 2025 8:04 AM
Jaat Box Office Collection Day 70: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की फिल्म ‘जाट’ ने अच्छा प्रदर्शन किया. दमदार शुरुआत के बाद अब एक्शन थ्रिलर फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे थमने लगा है. गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी मूवी 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि धीरे-धीरे मूवी की कमाई कम तो हो गई है, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म कमा रही है. चलिए आपको 70वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
जाट ने 70वें दिन कितनी कमाई की
सनी देओल की जाट नें पहले वीक में 61.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे वीक में 19.1 करोड़ और थर्ड वीक में 6.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिर फिल्म की कमाई बहुत कम हो गई, लेकिन वह थिएटर्स में बनी रही. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 70वें दिन फिल्म के हिस्से में 0.01 करोड़ रुपये आए. हालांकि ये कमाई बहुत कम है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन मूवी ने 118.84 करोड़ रुपये का कर लिया है. अगर आपने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.