Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग
Jaat Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सनी देओल की 'जाट' की रिलीज के एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में आई थी. कम समय में ही 'केसरी 2' ने कमाई के मामले में 'जाट' को पीछे छोड़ दिया है. आइए दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | May 15, 2025 7:50 AM
Jaat Collection: 18 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर बेस्ड है और इसमें खिलाड़ी कुमार, सी शंकरन नायर के किरदार में दिखे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं और इसने अभी तक 88.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरी तरफ सनी देओल की जाट ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस बीच अक्षय की मूवी ने जाट को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
केसरी चैप्टर 2 ने जाट को कमाई के मामले में छोड़ा पीछे
दरअसल, अक्षय कुमार की साल 2025 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. ये फिल्म अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन चुकी है. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस ‘जाट’ ने पांच हफ्तों में 88.26 करोड़ की दमदार कमाई कर ली है. केसरी 2 ने सनी की फिल्म से अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है. जबकि केसरी 2 ने 88.27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जाट की कमाई केसरी 2 से थोड़ी पीछे रह गई है. इस बीच मेकर्स ने अनाउंस किया था कि जाट 2 भी आएगी. दूसरी ओर केसरी चैप्टर 3 की भी घोषणा हो चुकी है.