Jaat के डायरेक्टर ने सनी देओल की फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा-ओपनिंग पहले होती तो रिकॉर्ड टूट जाते

Jaat: गदर 2 के बाद सनी देओल ने जाट से वापसी की. फिल्म से उम्मीद जताई जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 से बेहतर कमाई करेगी और रिकॉर्ड तोड़ेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अब इसपर फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने बात की.

By Divya Keshri | April 20, 2025 7:39 AM
feature

Jaat: गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसे रिलीज हुए अबतक 10 दिन हो गए हैं. इस एक्शन-ड्रामा फिल्म से सनी देओल ने दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया. सनी फिल्म में हीरो बने तो रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में दिखे. ओपनिंग डे पर मूवी डबल डिजीट में कमाई करने से चूक गई. अब एक इंटरव्यू में गोपीचंद ने बताया कि जाट का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उनकी उम्मीदों से कम रहा.

गोपीचंद मलिनेनी ने जाट के ओपनिंग डे पर कम कमाई करने पर किया रिएक्ट

डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने मिड-डे संग एक इंटरव्यू में कहा, “सेंसर क्लियरेंस में देर हो गई थी. इसलिए हमारी एडवांस बुकिंग रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले ही शुरू हो पाई. अगर बुकिंग दो-तीन दिन पहले खुल जाती तो ओपनिंग और भी बड़ी होती. लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है.” उन्होंने ये भी बताया कि शुरुआत में सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर में किसी कट की बात नहीं की थी. गोपीचंद कहते हैं “बाद में कहा गया कि फिल्म के प्रिंट में बैकग्राउंड को ब्लर करना होगा. यह बदलाव तो लोगों के आपत्ति जताने से पहले ही कर दिया गया था. अगर कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर बननी है, तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए. कोई भी फिल्ममेकर किसी व्यक्ति या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता. हम तो बस लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं.”

जाट 2 लेकर आएंगे मेकर्स

जाट अभी सिनेमाघरों में चल ही रही है और सनी देओल और मेकर्स ने घोषणा कर दिया कि वह जाट 2 लेकर आएंगे. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये गुडन्यूज दी. उन्होंने जाट 2 का पोस्टर शेयर कर लिखा कि जाट एक नए मिशन पर है. इस पोस्ट के बाद फैंस दूसरे पार्ट के लिए काफी उत्साहित हो गए.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 10: ‘जाट’ की कमाई का 10वां दिन, हिट की ओर कदम या फ्लॉप का इशारा? जानें टोटल कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version