Jaat, Kesari 2 और Raid 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, एक महीने में 300 करोड़ की कमाई, थिएटरों में लौटी रौनक

Jaat, Kesari 2,Raid 2: कई महीनों से सिनेमाघर बुरे दौर से गुजर रहा था, क्योंकि छावा के बाद रिलीज हुई कई फिल्मों ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि जाट, केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 के रिलीज होते ही समीकरण बदल गया और तीनों फिल्मों ने एक महीने के भीतर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.

By Ashish Lata | May 13, 2025 1:31 PM
an image

Jaat, Kesari 2,Raid 2: साल 2025 में विक्की कौशल की छावा ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इसने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. ऐतिहासिक ड्रामा के बाद भी कई बिग और मीडियम बजट फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. इस वजह से सिनेमाघरों को भारी नुकसान हो रहा था, लेकिन अप्रैल का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए काफी संतोषजनक रहा, क्योंकि एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया.

इन 3 फिल्मों ने सिनेमाघरों को किया गुलजार

10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज हुई, जिसके बाद 18 अप्रैल को ‘केसरी 2’ ने दस्तक दी. इन दोनों फिल्मों ने अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया. बाद में 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ रिलीज हुई, जिसने इन दोनों से भी बेहतर प्रदर्शन किया, इस प्रकार, 10 अप्रैल से 10 मई तक का महीना सिनेमाघरों के लिए काफी फलदायी रहा. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘जाट’ का अब तक का कुल कलेक्शन 87.31 करोड़ रुपये है. ‘केसरी 2’ ने 87.31 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 125.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. इन तीनों फिल्मों ने महज 12 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह, तीनों फिल्मों की कुल कमाई भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस के आंकड़े हैं. दुनियाभर में कलेक्शन इससे भी ज्यादा है.

जाट, केसरी 2 और रेड 2 के हिट होने पर क्या बोले तरण आदर्श

ट्रेड एनिलिस्ट तरण आदर्श ने सिनेमाघरों के प्रोफिट को लेकर बात की. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा, “जाट ने बड़े पैमाने पर, सिंगल स्क्रीन पर काम किया और फिर ‘केसरी 2’ आई, जिसने शहरी केंद्रों, विशेष रूप से मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन किया और ‘रेड 2’ ने दोनों जगहों पर काम किया. तीनों ही थिएटर में सफल रहीं. लोगों को सिनेमाघरों में आने की जरूरत है. आपने ओटीटी पर देखा, वो अलग बात है, लेकिन लोगों का थिएटर में आना और फिल्म देखना, यह बहुत महत्वपूर्ण है.”

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor Song: नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है पवन सिंह का ऑपरेशन सिंदूर सॉन्ग, वीडियो कर देगा इमोशनल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version