Jaat: साउथ में सेटल होने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सबसे बड़ा हीरो तो …

Jaat: फिल्म जाट का आज ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने पूरी टीम की तारीफ की. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वह शायद साउथ में सेटल हो जाएंगे. इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | March 24, 2025 2:51 PM
an image

Jaat Trailer: सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ का आज धमाकेदार ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. तेलुगू निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म के ट्रेलर में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते दिखे. रणदीप हुड्डा का विलेन लुक काफी भयानक और डरावना है. जब स्क्रीन पर सनी और रणदीप आमने-सामने होते हैं, तो उनका क्लैश देखने लायक होता है. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कहा कि एक्टर ने कहा कि वह शायद साउथ में सेटल हो सकते हैं.

सनी देओल ने कहा शायद मैं साउथ में सेटल हो जाऊं

फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने कहा कि ”इसकी कहानी बहुत ही प्यारी है. हम कहानी लेकर बहुत सारे डायरेक्टर्स के पास गए, लेकिन कहानी किसी को समझ ही नहीं आ रही थी. जिसके बाद गोपीचंद मालिनेनी आए और कहा कि वह ये फिल्म बनाएंगे. हम पहली बार गोवा में मिले. उनके विजन पर मैंने भरोसा रखा और ऐसे ही ये फिल्म बनी. एक्टर ने ये भी कहा कि हमारे प्रोड्यूसर बहुत अच्छे हैं. मैं सच्ची में कहता हूं कि बॉम्बे के प्रोड्यूसर इनसे सीखे. तभी जाकर कहते हैं ना बॉलीवुड, इसको हिंदी सिनेमा बनाओ पहले. सीखो कैसे सिनेमा बनता है, पहले ये लोग सब्जेक्ट को एंजॉय करते हैं और फिर डायरेक्टर को लेते हैं और उनके विश्वास पर छोड़ देते हैं. क्योंकि वह बना रहे हैं. सबसे बड़ा हीरो तो स्टोरी होती है और जो स्टोरी लिख रहा होता है वह डायरेक्टर होता है. उसपर ये लोग इतना यकीन करते हैं कि वह किसी भी चीज की कसर नहीं छोड़ते. मुझे इन लोगों के साथ काम करके बहुत मजा आया. मैं उनसे कह रहा हूं चलो दूसरी फिल्म शुरू करते हैं. शायद मैं वहीं जाकर सेटल हो जाऊं. ”

जाट कब होगी रिलीज

सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म को मेकर्स हिंदी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. मूवी में सैयामी खेर पुलिस ऑफिसर के रोल में है और रणदीप हुड्डा विलेन बने हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat Trailer: हाथ-पैर में जंजीरें होने के बाद भी सनी देओल ने दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, हैंडपंप से नहीं पंखे से गुंडों को चुन-चुनकर मारा, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version