Jaat: सनी देओल ने रामायण- बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- बस नजर नहीं लगनी चाहिए…
Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म जाट आज रिलीज हो गई है. एक्टर की झोली में कई बड़ी फिल्में है, जिसके बारे में फैंस जानना चाहते हैं. बॉर्डर 2, रामायण और लाहौर 1947 उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्में है, जिसके रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब इसपर जाट एक्टर ने बात की.
By Divya Keshri | April 10, 2025 10:34 AM
Lahore 1947: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म जाट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर एक्स पर खूब सारे रिव्यूज आ रहे हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा भी धांसू एक्शन करते दिखेंगे. दोनों को आमने-सामने देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट ओपनिंग डे पर 9-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इस बीच सनी के पास कई सारी फिल्में लाइन अप में है, जिसमें गदर 3, लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और रामायण है. इन सब फिल्मों को लेकर सनी ने बात की है.
सनी देओल ने अपनी लाइन अप प्रोजेक्ट को लेकर बात की
सनी देओल नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान हनुमान के किरदार में दिखेंगे. जबकि लाहौर 1947 में वह प्रीति जिंटा के साथ काम कर रहे हैं. बॉर्डर 2 में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा. सनी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. अब फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत में एक्टर ने इन तीनों फिल्मों को लेकर कहा, ‘मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं. बस नजर नहीं लगनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को निराश नहीं करूंगा क्योंकि ये लोगों की मांगें और इच्छाएं हैं और यही वे देखना चाहते हैं.’
जानें रामायण, लाहौर 1947 और बॉर्डर
राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित और आमिर खान की ओर से निर्मित लाहौर 1947 में सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल अगस्त या सितंबर 2025 में रिलीज हो सकती है. हालांकि मेकर्स की ओर से कंफर्म नहीं कुछ बताया गया है. जबकि बॉर्डर 2 अगले साल 2026 में रिलीज होगी. अगले साल ही रामायण दीवाली के आस-पास थिएटर्स में आ सकती है. रामायण में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, लारा दत्ता जैसे कलाकारों के साथ सनी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.