Jaat vs Good Bad Ugly: सनी देओल की जाट को धूल चटाएगी ये साउथ फिल्म, एडवांस बुकिंग में तोड़ा छावा का रिकॉर्ड

Jaat vs Good Bad Ugly: सनी देओल स्टारर कमर्शियल मास एक्शन फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. माइथ्री मूवी मेकर्स की ओर से समर्थित एक्शन थ्रिलर जाट में रेजिना कैसंड्रा, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. एक्शन ड्रामा की टक्कर अजीत कुमार स्टारर गुड बैड अग्ली से होगी. आइये जानते हैं किसने अब तक बढ़त बनाई है.

By Ashish Lata | April 9, 2025 3:45 PM
an image

Jaat vs Good Bad Ugly: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार स्टारर गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी किया गया. जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. मूवी को प्री-सेल में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसने ‘संक्रांतिकी वस्थुनम’ और ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा डे 1 प्री-सेल दर्ज की है. गुड बैड अग्ली की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की जाट के साथ टक्कर होगी. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस किंग कौन बनेगा.

गुड बैड अग्ली ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

कॉलीवुड फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है, इसने पहले दिन 14.40 करोड़ की कमाई की. अब तक मूवी ने 7.45 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री की है, जो दर्शकों के बीच इसकी मजबूत अपील को दर्शाता है.

जाट ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

सनी देओल की जाट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसने 41 करोड़ ब्लॉक सीट के साथ 4.11 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुडा, आयशा खान, सैयामी खेर, जरीना वहाब, बांधवी श्रीधर, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बब्लू पृथ्वीराज भी हैं.

गुड बैड अग्ली के बारे में

गुड बैड अग्ली एक अपकमिंग तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है और निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. स्टार-स्टडेड कास्ट वाली इस फिल्म का निर्माण मई 2024 में शुरू हुआ और यह 10 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर जाट का क्या गदर 2 जैसा चलेगा जादू, पहले दिन करेगी इतनी कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version