Janhvi Kapoor bikini photo : श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सड़क पर साइकिल चलाते हुए नजर आई थी. जाह्नवी के साथ उनकी बहन खुशी भी स्पॉट हुई थी. अब एक्ट्रेस ने ऑरेंज बिकिनी में फोटोशूट कराया, जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही है. उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. तसवीरों में एक्ट्रेस ऑरेंज बिकिनी पहनकर कैमरे को देखकर अलग- अलग पोज दे रही है. तसवीरें शेयर कर उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती है, “काश हम इस पृथ्वी पर हल्के पैरों से चलना शुरू करें, जैसे बाकी के क्रीचर्स चलते हैं. काश कि हम समझ पाएं कि हमारा एनवायरमेंट ही हमारे पास इकलौती चीज बची है, जिसे हम शेयर कर सकते हैं.”
एक्ट्रेस इन फोटोज में बेहद खुश नजर आ रही है. जाह्नवी ने बिकिनी के ऊपर ही सेम कलर का श्रग कैरी किया हुआ है. उनके ओपन हेयर उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे है. तसवीरों को देखकर फैंस इसपर कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आप मेरी क्रश है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी तसवीरों ने दिन बना दिया. कई यूजर्स इसपर फायर इमोजी बना रहे है.
इससे पहले जाह्नवी ने ब्राइडल लुक में अपनी तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखी थी. ब्राइडल फोटोशूट उन्होंने एक मैगजीन के लिए करवाया था. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘इस मुश्किल वक्त में, मुझे पता है कि एक देश के नाते हम जिस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए हमें संवेदनशील होने की जरूरत है और इसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती. यह कवर और इसके लिए की गयी पोस्ट कुछ वक्त पहले किया गया कमिटमेंट है और इसे लॉकडाउन से पहले शूट किया गया था.
फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी पिछले बार फिल्म रूही में नजर आई थी और इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, वरुण शर्मा थे. फिल्म को मिला- जुला रिस्पांस मिला था. एक्ट्रेस दोस्ताना 2 औऱ गुड लक जेरी को लेकर बिजी चल रही है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर