Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर Jawan डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझ पर भरोसा करने…
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने अपने 33 साल के शानदार करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. बॉलीवुड सुपरस्टार को उनकी फिल्म "जवान" के लिए यह सम्मान मिला, जो 2023 में रिलीज हुई थी. अब निर्देशक एटली ने शाहरुख की इस बड़ी जीत पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. साथ ही फ्यूचर में और प्रोजेक्ट करने का वादा भी किया.
By Ashish Lata | August 2, 2025 6:09 PM
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. मूवी के डायरेक्टर ने एसआरके की इतनी बड़ी जीत पर खुशी जाहिर की. खुद को किंग खान का ‘फैनबॉय’ बताते हुए, एटली ने ‘जवान’ को सुपरस्टार के लिए अपना ‘पहला लव लेटर’ बताया और फ्यूचर में और भी कई सहयोग करने का वादा किया.
नेशनल अवॉर्ड जीतने पर एटली ने शाहरुख खान को दी बधाई
एटली ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ जवान के सेट से तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, “खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं @iamsrk सर… मुझे बहुत खुशी है कि आपको हमारी फिल्म जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. आपके सफर का हिस्सा बनकर बहुत भावुक और प्रेरणादायक महसूस हो रहा है. मुझ पर भरोसा करने और यह फिल्म देने के लिए शुक्रिया. यह आपके लिए मेरा पहला लव लेटर है… आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है.” उन्होंने शिल्पा राव को “चलेया” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी. निर्देशक ने आगे लिखा, “चलेया गाने के लिए बधाई… ‘जवान चलेया’ के लिए शिल्पा राव को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बहुत-बहुत-बहुत खुशी हो रही है.”
जवान के बारे में
एटली की ओर से निर्देशित जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोपगरा जैसे कलाकार भी थे. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो किया था. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.