Jawan: थियेटर में जाकर अभी तक नहीं देखी है शाहरुख खान की ‘जवान’, तो इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें…

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 13 दिनों के भीतर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की रेस में आगे बढ़ रही है. आइये जानते हैं ओटीटी पर कब ये रिलीज होगी.

By Ashish Lata | April 17, 2024 2:44 PM
an image

शाहरुख खान, नयनतारा स्टारर और एटली की ओर से निर्देशित फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. ‘जवान’ भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही और लगातार और कमाई कर रही है. शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में है और यह जल्द ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर जाएगी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13वें दिन ‘जवान’ ने भारत में 14 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. खैर, हर कोई सोच रहा था कि कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म जवान के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करेगा. अमेज़न प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा चर्चा है. जवान के निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के साथ एक ‘सौदा’ किया है. रिपोर्ट के अनुसार जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने के 40 से 65 दिनों में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी आना बाकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version