Box Office: ‘जिगरा’ को पीछे छोड़ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने छापे जमकर नोट, जानें 2 दिन का कलेक्शन

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है.

By Divya Keshri | October 13, 2024 9:14 AM
an image

Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मूवी जिगरा और राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई. दोनों फिल्मों के रिलीज से पहले ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिला था. हालांकि रिलीज के बाद वही बज कम होता गया. राजकुमार और तृप्ति की मूवी ने आलिया भट्ट की जिगरा से दूसरे दिन ज्यादा कमाई की. अबतक दोनों मूवीज की कितनी कमाई हो गई है, आपको बताते हैं.

जानें फिल्म जिगरा की दूसरे दिन की कमाई

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा ने ओपनिंग डे पर 4.55 करोड़ रुपये की कमाई की. sacnilk की अर्ली ट्रेंड की मानें तो, वासन बाला निर्देशित इस फिल्म ने दूसरे दिन 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक मूवी ने दो दिन 11.05 का बिजनेस कर लिया है. वहीं, अभिनेत्री-निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेराफेरी करने के आरोप में मेकर्स की आलोचना की है. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर लिखा, “जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी. थिएटर पूरी तरह से खाली था, हर जगह सभी थिएटर खाली हो रहे थे.” आगे एक्ट्रेस ने लिखा था, आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है..खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए.

जिगरा से ज्यादा है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का कलेक्शन

वहीं, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने फिल्म जिगरा से दूसरे दिन ज्यादा कमाई की. ओपनिंग डे पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की मूवी ने 5.25 का कलेक्शन किया. sacnilk की अर्ली ट्रेंड के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने 6.75 करोड़ का बिजनेस किया. टोटल कमाई फिल्म की 12 करोड़ रुपये हो गई है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से पहले राजकुमार स्त्री 2 में नजर आए थे, जो सुपरहिट रही थी. वहीं, तृप्ति पिछली बार बैड न्यूज में नजर आई थी.

Also Read- Jigra Trailer: विदेश में फंसे भाई को बचाने के लिए आलिया भट्ट लगाएंगी जान की बाजी, कहानी कर देगी भावुक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version