Jolly LLB 3 में अरशद वारसी संग काम करने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत प्यारे इंसान…
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' की अपार सफलता के बाद अरशद वारसी संग आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है. ऐसे में फिल्म की कहानी से लेकर रिलीज डेट तक के बारे में सबकुछ, आइए डिटेल में बताते हैं.
By Sheetal Choubey | June 18, 2025 2:39 PM
Jolly LLB 3: हाउसफुल 5’ की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय कुमार ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म का इंतजार दर्शक भी आंखे बिछाए कर रहे हैं. अब हाल ही में पिंकविला से बातचीत में उन्होंने फिल्म के बारे में कई दिलचस्प अपडेट्स शेयर कीं. इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म की कहानी, को-एक्टर अरशद वारसी और निर्देशक सुभाष कपूर के साथ अपने अनुभवों पर भी खुलकर बात की. ऐसे में आइये बताते हैं, उन्होंने क्या कहा है.
क्या है जॉली एलएलबी 3 की थीम और कहानी?
‘जॉली एलएलबी 3’ भी असली घटनाओं पर आधारित है, ठीक उसी तरह जैसे इसके पहले दो पार्ट्स थे. हालांकि, अक्षय ने प्लॉट डिटेल्स को जाहिर करने से इनकार किया, लेकिन ये पक्का किया कि कहानी फिर से कोर्टरूम ड्रामा और ह्यूमर का परफेक्ट मिक्स होगी. उन्होंने कहा, “मैं और अरशद वारसी साथ आ रहे हैं, इसलिए जॉली 1 और जॉली 2 भी साथ आ रहे हैं. अरशद के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया. वह बहुत प्यारे इंसान हैं. काम करने के लिए बहुत अच्छे इंसान हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर तो कमाल का है. कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है.”
जॉली एलएलबी 3 रिलीज डेट
‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर ही कर रहे हैं, जिन्होंने पिछली दोनों फिल्मों को भी बनाया था. अक्षय ने सुभाष कपूर की लेखनी को सराहते हुए कहा, ‘हर कोई जानता है कि वह एक लेखक हैं. वह अपनी कलम से ही फिल्में बनाते हैं और वह बहुत प्यारी लाइनें लिखते हैं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. अक्षय ने बताया कि हमने इसे ढाई महीने में पूरा किया है. बता दें कि ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.