Kangana Ranaut: ‘अमेरिका अपना मूर्खों वाला ऑस्कर अपने पास ही रखे’, इमरजेंसी फिल्म के लिए ये क्या बोल गईं कंगना?

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' थिएटर्स में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की खूब सराहना हो रही है.

By Sheetal Choubey | March 17, 2025 5:43 PM
an image

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. यह फिल्म रिलीज के बाद से ही ओटीटी पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर भी फैंस इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने तो इस फिल्म के ऑस्कर जीतने तक की बात कह डाली, जिसपर कंगना रनौत का चौंकाने वाला जवाब सामने आया है.

‘मूर्खों वाला ऑस्कर अवॉर्ड अपने पास रख…’

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ करते हुए एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, ‘इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसे भारत से ऑस्कर में जाना चाहिए. कंगना, क्या फिल्म है.’ इस ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा, कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं. यह इमरजेंसी में उजागर हो गया है. वे अपना मूर्खों वाला ऑस्कर अवॉर्ड अपने पास रख सकते हैं. हमारे पास राष्ट्रीय पुरस्कार हैं.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी की तारीफ

फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘आज मैंने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखी. सच कहूं तो मैंने इसे देखने की योजना नहीं बनाई थी, क्योंकि मैंने पहले ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था. मुझे खुशी है कि मैं गलत था. कंगना की परफॉरमेंस और डायरेक्शन दोनों ही शानदार फिल्म है. बेहतरीन और विश्व स्तरीय.’

‘मैं पहुंच से बाहर हूं…’

कंगना ने संजय गुप्ता के ट्वीट के जवाब में कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत और पहले से बनाई गईं धारणाओं से बाहर आना चाहिए और अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए, उस बाधा को तोड़ने के लिए धन्यवाद संजय जी, सभी फिल्मी बुद्धिजीवियों को मेरा संदेश, मेरे बारे में कभी कोई धारणा न रखें, मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं पहुंच से बाहर हूं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version