Karan Johar Launch Ibrahim Ali Khan: फिल्म निर्माता करण जौहर ने अब तक कई स्टारकिड को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. आलिया भट्ट, वरुण धवण और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बी टाउन में पेश किया था. अब निर्माता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर
इब्राहिम की लॉन्चिंग को लेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें जूनियर पटौदी की कई स्टनिंग फोटोज हैं. उन्होंने उस समय को भी याद किया जब वह पहली बार सैफ अली खान और अमृता से मिले थे. उन्होंने कहा कि जब वह 12 साल के थे, तब उनकी अमृता से मुलाकात हुई थी. वहीं इब्राहिम उन्हें अक्सर सैफ की याद दिलाते हैं.
करण ने अमृता की तारीफ में कही ये बात
करण ने इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लंबा पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “मेरी मुलाकात अमृता या यूं कहे डिंगी से मेरी मुलाकात तब हुई, जब मैं सिर्फ 12 साल का था. उन्होंने मेरे पिता के साथ @धर्ममूवीज के लिए ‘दुनिया’ नाम की एक फिल्म की थी. हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड देखी. जब दूसरी बार मिले तो उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया और यही उनकी ताकत थी, जो आज उनके बच्चों में दिखता है.”
करण ने कुछ इस तरह किया इब्राहिम अली खान का वेलकम
करण ने आगे कहा, ”सैफ को मैं 40 सालों से जानता हूं, उनके साथ कई फिल्में की है. अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘कल हो ना हो’ से लेकर सैफ के साथ ‘कुर्बान’ और निश्चित रूप से सारा के साथ ‘सिम्बा’. इसके बाद कई और फिल्में आने वाली हैं!! मैं इस परिवार को जानता हूं. फिल्में उनके खून, जीन और जुनून में हैं. हम प्रतिभा की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इसलिए, देखते रहिए क्योंकि @iakpataudi आपके दिलों में अपनी जगह बना रहा है और जल्द ही… स्क्रीन पर!” इब्राहिम करण जौहर की होम प्रोडक्शन, नादानियां में अभिनय करेंगे. इसमें खुशी कपूर भी होंगी.
यह भी पढें- क्यों ट्रोल हो रहे हैं सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान, ऐसा क्या उस फोटो में
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर