आलिया भट्ट को सुपरस्टार बनाने के बाद इस नवाब को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर, जानें नाम

Karan Johar Launch Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता करण जौहर अब अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी किया.

By Ashish Lata | January 29, 2025 1:57 PM
an image

Karan Johar Launch Ibrahim Ali Khan: फिल्म निर्माता करण जौहर ने अब तक कई स्टारकिड को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. आलिया भट्ट, वरुण धवण और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बी टाउन में पेश किया था. अब निर्माता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर

इब्राहिम की लॉन्चिंग को लेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें जूनियर पटौदी की कई स्टनिंग फोटोज हैं. उन्होंने उस समय को भी याद किया जब वह पहली बार सैफ अली खान और अमृता से मिले थे. उन्होंने कहा कि जब वह 12 साल के थे, तब उनकी अमृता से मुलाकात हुई थी. वहीं इब्राहिम उन्हें अक्सर सैफ की याद दिलाते हैं.

करण ने अमृता की तारीफ में कही ये बात

करण ने इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लंबा पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “मेरी मुलाकात अमृता या यूं कहे डिंगी से मेरी मुलाकात तब हुई, जब मैं सिर्फ 12 साल का था. उन्होंने मेरे पिता के साथ @धर्ममूवीज के लिए ‘दुनिया’ नाम की एक फिल्म की थी. हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड देखी. जब दूसरी बार मिले तो उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया और यही उनकी ताकत थी, जो आज उनके बच्चों में दिखता है.”

करण ने कुछ इस तरह किया इब्राहिम अली खान का वेलकम

करण ने आगे कहा, ”सैफ को मैं 40 सालों से जानता हूं, उनके साथ कई फिल्में की है. अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘कल हो ना हो’ से लेकर सैफ के साथ ‘कुर्बान’ और निश्चित रूप से सारा के साथ ‘सिम्बा’. इसके बाद कई और फिल्में आने वाली हैं!! मैं इस परिवार को जानता हूं. फिल्में उनके खून, जीन और जुनून में हैं. हम प्रतिभा की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इसलिए, देखते रहिए क्योंकि @iakpataudi आपके दिलों में अपनी जगह बना रहा है और जल्द ही… स्क्रीन पर!” इब्राहिम करण जौहर की होम प्रोडक्शन, नादानियां में अभिनय करेंगे. इसमें खुशी कपूर भी होंगी.

यह भी पढें- क्यों ट्रोल हो रहे हैं सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान, ऐसा क्या उस फोटो में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version