Karisma- Sunjay Kapur Divorce Reason: इस वजह से अलग हुए थे करिश्मा कपूर और संजय कपूर, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह

Karisma- Sunjay Kapur Divorce Reason: बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हार्ट अटैक से हो गया. करिश्मा कपूर संग उनकी शादी 2003 में बड़ी धूमधाम से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. कम लोग जानते हैं कि आखिरकार किस वजह से उन्होंने तलाक लिया था.

By Divya Keshri | June 15, 2025 11:56 AM
an image

Karisma Kapoor- Sunjay Kapur Divorce Reason: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन दिल का दौरान पड़ने की वजह से हो गया. करिश्मा और संजय ने बड़े ही धूमधाम से साल 2003 में अपने दोस्तों और परिवार के सामने सात फेरे लिए थे. उनकी शादी उस समय सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. हालांकि शादी के कुछ वक्त ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई. शायद कम ही लोग जानते होंगे कि संजय की ये दूसरी शादी थी. दोनों की शादी नहीं चली और फिर उन्होंने तलाक ले लिया. आइए आपको बताते हैं दोनों किस वजह से अलग हुए थे.

इस वजह से अलग हुए थे करिश्मा कपूर और संजय कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच शुरू से ही कुछ ठीक नहीं था. viralental.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वह दोनों हनीमून पर गए थे तब संजय ने अपने दोस्तों के सामने उनकी कीमत लगाई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि संजय मुझे बहुत मारता था और मैं अपने जख्मों को मेकअप से छुपा लेती थी. जब हालात बिल्कुल बेकाबू हो गए तो मेरे पास पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. करिश्मा ने यह भी बताया था कि उन्हें बाद में समझ आया कि संजय के उनसे शादी इसलिए की क्योंकि वह एक बड़ी फिल्म स्टार थी और इसका फायदा उन्हें मिलेगा. साथ ही ये भी एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति का असली मकसद उन्हें अपने सोशल सर्कल में ट्रॉफी वाइफ की तरह दिखाना था.

करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने फिर की शादी

साल 2017 में संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की. प्रिया की संजय से दूसरी शादी थी. उन्होंने साल 2006 में विक्रम चटवाल ​​से शादी की थी और साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी है जिसका नान सफीरा है. जबकि संजय और प्रिया का एक बेटा है, जिसका जन्म साल 2018 में हुआ था.

यह भी पढ़ें– 1.2 बिलियन डॉलर के मालिक संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को कितनी एलिमनी दी थी? बच्चों के नाम किया था ये खास चीज, जानकर चौंक जाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version