Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल
Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया. 53 साल की उम्र में पोलो खेलते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा. साल 2016 में तलाक के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई थीं. अब दोनों की एक आखिरी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
By Divya Keshri | June 16, 2025 9:04 AM
Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया. संजय 53 साल के थे, जब उन्हें पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई. संजय एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. उन्होंने करिश्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा बटोरी थी. साल 2003 में दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में शादी की और साल 2016 में उनका डिवोर्स हो गया. उनकी मौत के बाद करिश्मा संग उनकी आखिरी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
संजय कपूर और करिश्मा कपूर की साथ में आखिरी फोटो
संजय कपूर के दुखद निधन के बाद करिश्मा कपूर और उनकी आखिरी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि ये एक्स कपल की साथ में लास्ट फोटो है. ये फोटो साल 2023 की है, जब संजय और करिश्मा अपनी बेटी समायरा के 18वें जन्मदिन पर साथ आए थे. फोटो को संजय ने अपने एक्स पर शेयर किया था. इस फोटो में करिश्मा, संजय के अलावा, प्रिया सचदेव और उनके बच्चे नजर आए थे, जो इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे. फोटो में एक्स कपल काफी खुश दिख रहे थे. संजय, करिश्मा के बगल में खड़े थे.
A father holds his daughter’s hand for a short while, but he holds her heart forever. Happy 18th birthday to my first love, Samaira. Welcome to adulthood. Remember to be responsible and live your life to the fullest. You are beautiful inside out. And we are all so proud of you ♥️ pic.twitter.com/zehZE9dVoq
संजय कपूर ने तीन शादी की थी. सबसे पहले उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी. हालांकि उनसे तलाक के बाद संजय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. दोनों का रिश्ता नहीं चला और उन्होंने साल 2016 में तलाक ले लिया. कपल के दो बच्चे- समायरा और कियान है. उसके बाद साल 2017 में संजय ने तीसरी शादी प्रिया सचदेव से किया. उनका एक बेटा है जिसका नाम अजरियस है. अक्सर संजय अपने बच्चों के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तसवीरें शेयर करते रहते थे.