Karwa Chauth 2024: कैटरीना-प्रियंका से लेकर रवीना टंडन तक, इन सेलेब्स ने शेयर की करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें
Karwa Chauth 2024: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इनमें कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा से लेकर रवीना टंडन तक शामिल हैं.
By Sheetal Choubey | October 21, 2024 1:06 PM
Karwa Chauth 2024: भारतीय महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक करवा चौथ का त्योहार, सिर्फ पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने का नहीं, बल्कि एक दूसरे के प्रति प्यार, समर्पण और विश्वास का त्योहार है. कल इस त्योहार को पूरे देश में मनाया गया. साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स भी इस पर्व को धूम-धाम से मनाते हुए नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की. इन सेलेब्स में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन शामिल हैं.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने बीते दिन अपने करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेर की, जिसमें वह बेबी पिक और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह अपनी सासू मां से आशीर्वार लेते नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में उनकी फैमिली पिक्चर दिख रही रही, जिसमें कैटरीना अपने पति विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और सास ससुर के साथ हैं. इसके अलावा उनकी एक सोलो पिक्चर भी है, जिसमें वह अपना मंगलसूत्र और सिंदूर फ्लांट करते दिखी हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी और पति निक जोनस की करवा चौथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. पहले तस्वीर में निक प्रियंका को पानी पिलाते दिखे हैं और साथ ही एक हाथ में वह फोन पर वीडियोकॉल भी कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में प्रियंका एक लेटर पढ़ते और तीसरी में निक और प्रियंका की एक प्यारी सी ताबीर नजर आ रही है.
मीरा राजपूत
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह लाल सूट में शाहिद के साथ हैं. उन्होंने शाहिद को टैग करते हुए कैप्शन लिखा, “माई सन एंड मून.”
कृति खरबंदा
कृति खरबंदा ने अपनी करवा चौथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की एक लंबा सा पैराग्राफ लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में वह अपनी मां को इस त्योहार को मनाते देखती थीं. और अब इस साल उनका पहला करवा चौथ है, जिसके लिए वह काफी खुश और उत्सुक हैं. कृति की इन तस्वीरों में वह गोल्डन सारी और पुलकित क्रीम कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने अपनी करवा चौथ की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह पिंक कुर्ते में नजर आ रही हैं. और नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा है कि, ‘मेरे चांद और मेरे सितारे.’
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जून में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी की. इस बार उनका पहला करवा चौथ था. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस मौके पर लाल सारी में अपनी सुंदर तस्वीरें शेयर की.
रवीना टंडन
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस त्योहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसमें वह सफेद सूट और लाल दुप्पटे में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देख उनपर से नजरे हटाना मुश्किल है.