KBC 16: अमिताभ बच्चन एक टक देखने पर हुए मजबूर, जब हॉटसीट पर बैठे जूनियर कंटेस्टेंट ने दिखाया ऐसा कमाल

KBC 16: अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी सामने हॉटसीट पर बैठे बच्चे की कलाकारी से खुश होते नजर आए हैं. इसके अलावा ऑडियंस भी उस बच्चे की भूत सराहना कर रही है.

By Sheetal Choubey | November 12, 2024 12:58 AM
an image

KBC 16: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो ‘केबीसी 16’ इन दिनों जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है. बीते दिनों शो के मेकर्स से एक्ट्रेस जुबैदा को लेकर पूछे गए सवाल पर उनके बेटे ने विवाद खड़ा किया. लेकिन अब मामला शांत हो गया है. इसी के साथ नए जूनियर कंटेस्टेंट्स की एंट्री होते हुए भी नजर आई है, जो इस शो को और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं. इसी बीच अब केबीसी में एक नए जूनियर कंटेस्टेंट का आना हुआ है, जिसने ऐसा कमाल किया कि अमिताभ बच्चन उसे एक टक देखने पर मजबूर हो गए.साथ ही दर्शकों ने भी इस बच्चे पर खूब प्यार लुटाया. ऐसे में आइए बताते हैं कि यह बच्चा आखिर किस वजह से चर्चे में बना हुआ है.

यहां देखें शो का नया प्रोमो-

केबीसी 16 का नया प्रोमो

केबीसी 16 का नया प्रोमो सोशल मीडिया हैंडल सोनी टीवी ऑफिशियल पर सामने आया है. इस प्रोमो में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर एक जूनियर कंटेस्टेंट बैठे नजर आया है. वह बच्चा बिग बी से कहता है कि उसने उनके लिए कुछ स्पेशल तैयार किया है, जो कि रामायण का सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिक्स है. इसपर अमिताभ बच्चन हामी भरते हुए सुनाने के लिए कहते हैं.

अमिताभ बच्चन हुए हैरान

जब वह जूनियर कंटेस्टेंट रामायण का सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिक्स सुनाना शुरू करता है, तब वहां मौजूद ऑडियंस और अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं. और उसे एक टक देखते रहते हैं. इसके बाद जब पाठ खत्म होता है, तब बिग बी तालियों और तारीफों से उस बच्चे का अभिवादन करते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स भी इस बच्चे की परवरिश और संस्कार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: Shaktimaan 2 Teaser: 90’s का नास्टैल्जिया लेकर दोबारा स्क्रीन पर आ रहा है मुकेश खन्ना का शो , जाने कब और कहां देखें 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version