Kesari 2 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली तगड़ी फीस, 50 या 100 करोड़ नहीं, आंकड़ा कर देगा हैरान

Kesari 2: अक्षय कुमार ने अपनी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म केसरी 2 के लिए कितनी फीस ली है, ये फैंस जानना चाहते हैं. फिल्म में वह एक वकील की भूमिका में दिखे हैं और 18 अप्रैल को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

By Divya Keshri | April 19, 2025 8:34 AM
an image

Kesari 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ थिएटर्स में आ चुकी है और फिल्म को दर्शकों से मिली-जुला रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म की स्टोरी किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है. मूवी की कहानी साल 1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित है और इसमें अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के रोल में नजर आए. अक्षय के अलावा फिल्म का हिस्सा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. फिल्म के लिए खिलाड़ी कुमार ने कितनी फीस ली, इसके बारे में आपको बताते हैं.

‘केसरी चैप्टर 2’ के लिए अक्षय कुमार के हाथ लगे इतने करोड़ रुपये

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार काफी दमदार किरदार में दिखे हैं. फोर्ब्स के अनुसार, खिलाड़ी कुमार एक फिल्म के लिए 60- 145 करोड़ के बीच में अपनी फीस लेते हैं. तो केसरी 2 के लिए भी उन्होंने इतनी मोटी रकम ली होगी. हालांकि पिछले साल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि वह अब फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लेते हैं. इसके बजाय वह वह फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा था, “अगर हम आज कोई फिल्म साइन करते हैं, तो हम कोई शुल्क नहीं लेते. हम सिर्फ हिस्सेदारी लेते हैं. अगर यह सफल होती है, तो हमें लाभ में हिस्सा मिलता है, लेकिन अगर यह सफल नहीं होती है, तो हमें कोई पैसा नहीं मिलता है.”

‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की

‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन उतनी तगड़ी ओपनिंग नहीं की. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल है, जिसने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म में परिणीत चोपड़ा ने अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया था.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 9: 9वें दिन की कमाई ने खोली सच्चाई, सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version