Kesari 2 Box Office Preview: ओपनिंग डे कमाई पर सबकी नजरें, जानें स्क्रीन काउंट और एडवांस बुकिंग स्टेटस

Kesari 2 Box Office Preview: करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे कलाकार हैं. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से 'ए एडल्ट' प्रमाणित किया है.

By Ashish Lata | April 17, 2025 6:49 PM
an image

Kesari 2 Box Office Preview: केसरी की सफलता के बाद, अक्षय कुमार और करण जौहर केसरी: चैप्टर 2 के साथ जलियांवाला बाग की अनकही कहानी को फिर से सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से ‘ए एडल्ट’ प्रमाणित किया गया है. वहीं रन टाइम 2 घंटे और 13 मिनट की है.

इतने स्क्रीन पर रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2

केसरी चैप्टर के भारत में लगभग 1750 स्क्रीन पर रिलीज होने की उम्मीद है. वहीं वीकेंड में अगर मूवी को लेकर दर्शकों की डिमांड बढ़ी तो इसे बढ़ाकर 2000 स्क्रीन तक कर दिया जाएगा.

एडवांस बुकिंग में केसरी चैप्टर 2 का क्या है हाल

केसरी: चैप्टर 2 के लिए एडवांस बुकिंग 15 अप्रैल को शुरू हुई और गुरुवार को फिल्म ने कुछ गति पकड़नी शुरू कर दी. 17 अप्रैल को फिल्म ने टॉप 3 नेशनल चेन- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 18 हजार 500 टिकट बेचे हैं, जिसमें पीवीआरइनॉक्स 13,750 टिकटों की प्री-सेल करके सबसे आगे है. केसरी 2 की अंतिम प्री-सेल 30,000 से 33,000 टिकटों के बीच है, जो कि एक ‘ए-रेटेड’ फिल्म के लिए अच्छा है. गुड फ्राइडे की वजह से 18 अप्रैल को ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद है, क्योंकि कई फैंस थियेटर जाकर ही टिकट खरीदते हैं. उम्मीद है कि केसरी चैप्टर 2, 7.25 करोड़ रुपये से 8.25 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई करेगी.

केसरी चैप्टर 2 का पहला रिव्यू आया सामने

केसरी चैप्टर 2 का पहला रिव्यू सामने आ गया है और इस मूवी को दर्शकों ने मस्ट वॉच बताया. एक यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 की कहानी बेहतरीन है… फाइनली सच्चाई सामने आ गई है, जनरल डायर बेनकाब हो गया है! अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “रोंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमैक्स है… मजा ही आ गया देखकर इसे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सिनेमाघरों में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिलने वाला है. इसे 4 स्टार मिलना ही चाहिए.”

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version