Kesari Chapter 2 Box Office Collection: चौथे हफ्ते में भी केसरी 2 कर रही धांसू कमाई, जानें फिल्म फ्लॉप या हिट
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 27: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक थी. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर सफल साबित हुई. हिंदी ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा 2019 की फिल्म केसरी का सीक्वल है और क्रूर जलियांवाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित है. आइये जानते हैं अब तक इसने कितने करोड़ की कमाई की.
By Ashish Lata | May 15, 2025 7:39 AM
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 27: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूत चल रही है. अपने चौथे हफ्ते में भी ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा लगातार कमाई कर रही है. दर्शकों को मूवी की कहानी पसंद आ रही है. यह 2019 की फिल्म केसरी का सीक्वल है. आइये जानते हैं 27 दिनों में अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर मूवी ने कितनी कमाई की.
केसरी चैप्टर 2 ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 27वें दिन सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 0.19 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 88.24 करोड़ हो गया. वर्ल्डवाइड मूवी ने अब तक 137 करोड़ कमा लिए है. अब, निर्माता धर्मा मूवीज ने घोषणा की है कि फिल्म तेलुगु में भी रिलीज होगी. केसरी 2 का क्षेत्रीय संस्करण 23 मई को सिनेमाघरों में आएगा.
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
कोर्ट रूम ड्रामा ने शहरी दर्शकों से खूब तालियां बटोरी हैं. इसे क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा रिव्यू मिला. केसरी 2 को 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया गया था, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है. एक ऐसी घटना जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और ताने-बाने में गहरी दहशत भरती है. फिल्म की स्टोरीलाइन रघु पलात और पुष्पा पलात की ओर से लिखित द केस दैट शुक द एम्पायर नामक पुस्तक से काफी प्रेरित है. मूवी विद्वान अधिवक्ता सी. शंकरन नायर (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें 1919 में ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग में सामूहिक हत्याकांड की जांच करने के लिए नियुक्त किया था.