सनी देओल से पुराना हिसाब चुकता करेंगे अक्षय कुमार, ‘जाट’ पर गिरेगा ‘केसरी 2’ का कहर, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस
सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 साल 2023 में एक साथ रिलीज़ हुई थी. उस बड़ी टक्कर में सनी देओल ने अक्षय की फिल्म को करारी शिकस्त दी थी. अब अक्षय के पास मौका है कि वो अपना हिसाब बराबर कर सकते हैं. कैसे ये मौका है और कैसे अक्षय बदला ले सकते हैं? आइए बताते हैं.
By Divya Keshri | April 18, 2025 8:58 AM
सनी देओल की फिल्म जाट इस समय सिनेमाघरों में चल रही है और यह 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. हालांकि फिल्म उतने खास नंबर्स बटोर नहीं पाई, लेकिन इसकी चर्चा खूब हो रही है. फिल्म ने सिकंदर को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने अबतक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बीच मेकर्स ने जाट 2 को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है. आने वाले दिनों में जाट के लिए हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 आज रिलीज हो गई है. यह फिल्म अक्षय के लिए एक अच्छा मौका है, जिससे वह करीब दो साल पुरानी टक्कर का जवाब सनी देओल को दे सकते हैं.
एक ही हफ्ते में गदर 2 ने ओएमजी 2 को छोड़ दिया था पीछे
2023 में सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 एक ही दिन रिलीज हुई थी. दोनों फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरीं, लेकिन गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा. इसकी जबरदस्त कमाई ने ओएमजी 2 को काफी पीछे छोड़ दिया. उस समय दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन सनी देओल की फिल्म ने अक्षय की रिलीज को काफी नुकसान पहुंचाया था. ओएमजी 2 ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था, जबकि गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये कमा लिए थे. पहले हफ्ते में अक्षय, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ने 85-05 करोड़ का कलेक्शन किया. तो दूसरी तरफ अक्षय की मूवी ने पहले ही हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई कर ली.
अब बॉक्स ऑफिस पर कौन बनेगा किंग?
जाट और केसरी 2 की रिलीज के बीच करीब 8 दिन का अंतर है, लेकिन इसे सीधा टकराव नहीं कहा जा सकता. फिर भी अक्षय कुमार की फिल्म सनी देओल की जाट के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. अगर केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसका सीधा असर जाट पर पड़ सकता है. केसरी 2 की रिलीज की वजह से हिंदी भाषी क्षेत्रों में जाट के शो और स्क्रीन की संख्या कम हो सकती है. साथ ही, एक बड़ा नया विकल्प उपलब्ध होने की वजह से कई दर्शक जाट की जगह केसरी 2 देखना पसंद कर सकते हैं. इस तरह अक्षय को दो साल पहले का हिसाब चुकता करने का मौका मिल सकता है, जब सनी देओल की फिल्म ने उनके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को प्रभावित किया था. हालांकि, असली नतीजा तो दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.