Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप या हिट, ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन अभिनीत केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जल्द ही जियोहॉटस्टार पर शुरू होगी. 18 अप्रैल को रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. आइये जानते हैं इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा.

By Ashish Lata | June 12, 2025 6:41 PM
an image

Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर आई. अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. क्रिटिक्स से भी मूवी को जबरदस्त रिव्यू मिला. यही वजह है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. अब मूवी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. आइये जानते हैं इसका लाइफटाइम कलेक्शन आखिरकार कितना रहा.

केसरी चैप्टर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को रेड, जाट जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली. बावजूद यह नहीं झुका और धुआंधार कमाई करना जारी रखा. इसने रिलीज के 54वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 92.5 करोड़ हो गया. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 144 करोड़ के करीब है. जियो हॉटस्टार पर ओटीटी डेब्यू के बाद अब इसका थियेटर रन पूरी तरह खत्म हो जाएगा, तो ज्यादा से ज्यादा मूवी 93 करोड़ तक की कमाई ही कर पाएगी. ऐसे में 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सेमी हिट रही.

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है. वह एक वकील थे, जिन्होंने क्रूर नरसंहार के लिए ब्रिटिश और जनरल डायर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल की भूमिका निभाई है, जो एक महिला वकील है. फिल्म में उनके अभिनय कौशल की काफी तारीफ की गई थी. आर माधवन ने नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई, जो एक वकील था जो जनरल डायर के साथ खड़ा था और सर सी. शंकरन नायर के खिलाफ लड़ा था. हालांकि वह केस हार गया.

यह भी पढ़ें- Housefull 5: ब्लॉकबस्टर कमाई के बीच थियेटर्स से हटाए गए हाउसफुल 5 के शोज, वजह हैरान कर देगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version