Kesari Chapter 2 Vs Chhaava: किसने जीता इतिहास, किसने हारा बॉक्स ऑफिस? 7वें दिन ने खोली पोल

Kesari Chapter 2 Vs Chhaava: 2025 की दो ऐतिहासिक फिल्में 'छावा' और 'केसरी चैप्टर 2' को दर्शकों और क्रिटिक की ओर से खूब अच्छा रिस्पांस मिला है. हालांकि, 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने यह बात साफ कर दिया कि असल में किस हिस्टोरिकल कहानी से लोग ज्यादा कनेक्ट कर पाए हैं.

By Sheetal Choubey | April 25, 2025 7:57 AM
an image

Kesari Chapter 2 Vs Chhaava Box Office Collection: साल 2025 में दो सुपरस्टार्स की ऐतिहासिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. पहली विक्की कौशल की ‘छावा’ और दूसरी अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’. यह दोनों ही फिल्में भारत के इतिहास के पन्नों को एक बार फिर दौहराते हुए नजर आईं. एक तरफ 14 फरवरी को रिलीज हुई ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया. तो वहीं, 18 अप्रैल को आई ‘केसरी चैप्टर 2’ ने कछुए की चाल चलकर इस साल की कई फिल्मों के लाइफटाइम रिकार्ड्स को ध्वस्त किया है. ऐसे में आइए 7वें दिन की कमाई से जानते कि कौन सी ऐतिहासिक फिल्म दर्शकों को ज्यादा कनेक्ट करने में सफल हो पाई है.

केसरी चैप्टर 2 डे 7 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करते हुए ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. Sacnilk के अनुसार, 7.75 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने रिलीज के सात दिनों में 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई अब 46.10 करोड़ हो चुकी है. हालांकि, यह आंकड़े उम्मीद के मुताबिक, काफी कम है लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म को वीकेंड का साथ जरूर मिल सकता है.

छावा डे 7 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल ड्रामा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर की ओर से किया गया है, जो दुनियाभर में 800 करोड़ कमा चुकी है. इसी के साथ यह इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर भी बन गई है. फिल्म की कहानी छत्रपति शिवजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के औरंगजेब के खिलाफ लड़े गए युद्ध पर केंद्रित है. वहीं, अब सातवें दिन की कमाई की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक, छावा ने डे 7 को 21.5 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कि केसरी 2 से कई गुना ज्यादा है. यही नहीं सातवें दिन की कमाई तो सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ से भी बहुत अधिक है.

ऐसे में यह क्लियर हो गया है कि दर्शकों ने संभाजी महाराज की कहानी ने ज्यादा प्यार दिया.

यह भी पढ़े: Box Office Report: जाट, केसरी 2 या सिकंदर? छठे दिन की कमाई ने बता दिया असली बॉक्स ऑफिस किंग कौन है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version