Kesari Veer Box Office Collection Day 1: सूरज पंचोली की केसरी वीर फ्लॉप हुई या हिट, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

Kesari Veer Box Office Collection Day 1: सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर केसरी वीर थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितने करोड़ की कमाई की.

By Ashish Lata | May 24, 2025 6:03 AM
an image

Kesari Veer Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा स्टारर केसरी वीर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. प्रिंस धीमान की ओर से निर्देशित फिल्म 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले और इसे बचाने में योद्धाओं द्वारा दिखाए गए शौर्य की कहानी पर आधारित है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.

केसरी वीर ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी वीर ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 0.16 करोड़ की कमाई की. मूवी को अजय देवगन की रेड 2, कपकपी और राजकुमार राव की भूल चूक माफ से कड़ी टक्कर मिल रही है.

केसरी वीर के बारे में

‘केसरी वीर’ सोराज पंचोली की कमबैक फिल्म है, जिसमें उन्होंने हमीरजी गोहिल का किरदार निभाया है, जो एक राजपूत राजा हैं और शिव भक्त योद्धा वेगड़ा जी के साथ मिलकर सोमनाथ मंदिर में मुस्लिम आक्रमणकारी जफर खान से लोहा लेते हैं. हाई-प्रोफाइल जिया खान केस के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले सूरज पंचोली चार साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. साल 2015 में फिल्म हीरो से एक्टर ने अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे दिग्गजों कलाकारों की टुकड़ी के अलावा बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी और भव्य गांधी जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी हमीरजी गोहिल (सूरज पंचोली) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्रूर आक्रमणकारी जफर खान (विवेक ओबेरॉय) से मंदिर को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देता है. सुनील शेट्टी ने वेगड़ाजी के रूप में एक महादेव भक्त योद्धा की भूमिका निभाई है, जबकि आकांक्षा शर्मा ने राजल के रूप में हमीर की प्रेमिका की भूमिका निभाई है. फिल्म की शुरुआत एक डिस्क्लेमर के साथ होती है जिसमें बताया गया है कि इसमें सिनेमाई स्वतंत्रता ली गई है.

यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, परेश रावल, सुनील शेट्टी के हिस्से में आए रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version