Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी का डांस, मोहित मलिक ने सृति झा से ली ट्रेनिंग, VIDEO
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग शुरू हो गई है. कंटेस्टेंट केपटाउन में जमकर मस्ती कर रहे है. वहां से मोहित मलिक ने वीडियो पोस्ट किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2022 8:01 AM
Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) के कंटेस्टेंट ने केपटाउन में शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग के साथ- साथ कंटेस्टेंट वहां जमकर मस्ती भी कर रहे है. ये हम नहीं कह रहे, आप उनके पोस्ट देखकर खुद ये बात समझ जाएंगे. शिवांगी जोशी, मोहित मलिक ने कुछ वीडियोज पोस्ट किए है, जिसमें दोनों साथ दिख रहे है.
शिवांगी जोशी का वीडियो
ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा उर्फी शिवांगी जोशी ने केपटाउन से लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस मोहित मलिक और कनिका मान के साथ डांस करती दिख रही है. शिवांगी येलो टॉप में काफी स्टाइलिश लग रही है. तीनों गाने के बीट पर झूमते नजर आए. इसके कैप्शन में शिवांगी ने लिखा, kkk12.
मोहित मलिक का वीडियो
वहीं, मोहित मलिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्हें एक्ट्रेस सृति झा नया टैंलेट सिखाती नजर आई. वीडियो में एक्टर अपने बांह से बार को घुमाने की कोशिश करते दिखे और सृति उन्हें गाइंड करती नजर आई. वो पूरे टाइम उन्हें बताती दिखी कि कैसे ये करना है. वीडियो के कमेंट में एक्ट्रेस ने लिखा, ये एक शुरूआत है.
शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी 12 में
शिवांगी जोशी ने कुछ दिन पहले खतरों के खिलाड़ी 12 के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था. बता दें कि एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नायरा के रोल ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई. शो में उनके साथ मोहसिन खान साथ थे और दोनों की केमेस्ट्री लोगों ने काफी पसन्द की. इसेक अलावा वो बालिका वधू 2 में आनंदी के किरदार में भी नजर आई.
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में इस बार 12 कंटेस्टेंट है, जिसमें रुबीना दिलाइक, सृति झा, शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट, जन्नत जुबैर भाग ले रहे हैं.