KRK ने फिल्म निर्माता Vivek Agnihotri का उड़ाया मजाक! बोले- ये तो अन्याय हो रहा है विवेक भाई के साथ…

एक्टर कमाल राशिद खान अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ जाते है. केआरके ने लेटेस्ट ट्वीट में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को लेकर बड़ी बात कह दी है.

By Divya Keshri | June 3, 2023 8:37 AM
an image

एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स केआरके (KRK) उर्फ कमाल राशिद खान अपनी दिल की बात सोशल मीडिया पर रखने से नहीं हिचकिचाते. केआरके फिल्मों के रिव्यू से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स, फिल्ममेकर पर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. अब एक्टर ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को लेकर ट्वीट क्या है. ऐसे में आप सोच रहे है, आखिरी केआरके ने क्या कहा है. चलिए आपको बताते है.

केआरके ने उड़ाया विवेक अग्निहोत्री का मजाक?

कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, भाई विवेक अग्निहोत्री ने पिछले 9 सालों में शानदार फिल्में बनाई हैं. अभी भी बॉलीवुड के लोग उन्हें डायरेक्टर नहीं मानते हैं. कोई भी बड़ा एक्टर या बड़ा प्रोड्यूसर उनके साथ काम नहीं करना चाहता. ये तो अन्याय हो रहा है विवेक भाई के साथ. साथ ही हंसने वाला इमोजी बनाया है.

द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में थे विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सुपरहिट रही है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने खूब कमाई की और कई रिकॉर्ड भी बनाए. साथ ही मूवी ने दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफें बटोरीं. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार द्वारा अभिनीत द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक की शुरुआत में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है.

Also Read: 190 करोड़ का बंगला बना Urvashi Rautela का नया घर, इस फिल्ममेकर की बनी पड़ोसी, जानें क्या है इसकी खासियत

शाहिद कपूर का भी मजाक उड़ा चुके है केआरके

वहीं, केआरके शाहिद कपूर का मजाक उड़ाया था. केआरके ने लिखा, #JioCinema पर शाहिद कपूर की नई फिल्म #BloodyDaddy स्ट्रीम फ्री होने जा रही है! फिर लोग उनकी किसी भी फिल्म को थिएटर में देखने के लिए टिकट क्यों खरीदेंगे? तो मेरा मानना ​है कि शाहिद का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है. उनकी अगली फिल्म को भी सिनेमाघरों में 1 करोड़ की ओपनिंग नहीं मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version