L2 Empuraan OTT: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म इस ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख
L2 Empuraan OTT: मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर मोहनलाल ने खुद बताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी.
By Divya Keshri | April 18, 2025 8:13 AM
L2 Empuraan on OTT: मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म एल2 एम्पुरान 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य किरदार में थे. पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित और मुरली गोपी की ओर से लिखित फिल्म को दर्शकों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया. यह साल 2019 की फिल्म लूसिफर का सीक्वल और लूसिफर फैंचाइज की दूसरी किस्त है. अब मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है और डेट भी मेकर्स ने बता दिया है.
एल2 एम्पुरान इस ओटीटी पर होगी रिलीज
साउथ एक्टर मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म एल2 एम्पुरान का पोस्टर शेयर किया हैं. उन्होंने लिका फिल्म 24 अप्रैल से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. ये खबर जामकर फैंस काफी खुश हो गए. मूवी मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी. हालांकि हिंदी वर्जन अभी रिलीज नहीं होगा. एक्टर के पोस्ट पर मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अनकट वर्जन है क्या अन्ना. एक यूजर ने लिखा, क्या इसका हिंदी संस्करण जल्द ही जारी किया जाएगा? एक यूजर ने लिखा, मॉलीवुड इंडस्ट्री की हिट फिल्म एल2 एम्पुरान. मॉलीवुड की 265 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क.
फिल्म को लेकर क्या हुआ था विवाद
मुरली गोपी द्वारा लिखित और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित एल2 एम्पुरान अपनी रिलीज के तुरंत बाद विवादों में घिर गई थी. मोहनलाल और पृथ्वीराज की इस फिल्म को 2002 के गुजरात दंगों से मिलते-जुलते सीन के लिए दक्षिणपंथी समूहों की आलोचना का सामना करना पड़ा. लोगों के आक्रोश के कारण, फिल्म मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव करने का फैसला किया. मोहनलाल ने इस मुद्दे पर खेद व्यक्त करते हुए एक भावपूर्ण पोस्ट भी शेयर किया. हालांकि, इन एडिट के कारण संशोधित संस्करण को अपलोड करने में शामिल उच्च लागतों के कारण IMAX स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई.