Loveyapa Lifetime Collection: 60 करोड़ के बजट में बनी लवयापा फ्लॉप हुई या हिट? नहीं चला जुनैद खान-खुशी कपूर का जादू
Loveyapa Lifetime Collection: जुनैद खान और खुशी कपूर अभिनीत 'लवयापा' की लोकप्रियता में कमी आने लगी है. टिकट खिड़की पर फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे. मूवी का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा.
By Divya Keshri | February 16, 2025 9:43 AM
Loveyapa Lifetime Collection: फरवरी की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ और जुनैद खान और खुशी कपूर अभिनीत ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों फिल्में दर्शकों को लुभा नहीं पाई और बुरी तरह पिट गई. हिमेश की मूवी ने लवयापा से सम्मानजनक प्रदर्शन किया. जबकि जुनैद और खुशी की मूवी को दर्शकों ने नकार दिया. मूवी का जोर-शोर से प्रमोशन किया गया था, लेकिन इसका कोई फायदा मूवी को नहीं मिला. अब मूवी की कमाई बहुत कम हो गई है.
60 करोड़ के बजट में बनी लवयापा हुई फ्लॉप
जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली फिल्म लवयापा ने जैसे-तैसे बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीता लिया. आमिर खान ने अपने बेटे की फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. जबकि जान्हवी कपूर ने भी दर्शकों से अपनी बहन खुशी कपूर की मूवी देखने के लिए रिक्वेस्ट किया था. हालांकि टिकट खिड़की पर मूवी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को 2 करोड़ रुपये, रविवार को 1.4 करोड़ रुपये, सोमवार को 0.6 करोड़ रुपये. मंगलवार को 0.55 करोड़ रुपये, बुधवार को 0.55 करोड़ रुपये, गुरुवार को 0.35 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसकी कमाई 10 करोड़ रुपये से कम रहने की उम्मीद है. यानी 60 करोड़ के बजट में बनी मूवी फ्लॉप हो गई.
छावा चल रही अभी सिनेमाघरों में
सिनेमाघरों में इस समय फिल्म छावा रिलीज हो गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचाते हुए 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दो दिन में ही मूवी ने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के योद्धा पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी दिखे हैं.