Maa Box Office Collection 10: काजोल की हॉरर-थ्रिलर फ्लॉप या हिट? जानें टोटल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Maa Box Office Collection 10: काजोल की फिल्म ‘मां’ ने 10वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर 30.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जानें फिल्म का 10वें दिन का कलेक्शन, कहानी और खासियत.

By Sheetal Choubey | July 6, 2025 4:41 PM
an image

Maa Box Office Collection 10: काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां (Maa)’ थिएटर में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. 27 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विशाल फुरिया ने, और इसे अजय देवगन व ज्योति सुब्बारायण ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म ने 10 दिनों में 30.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आइए बताते हैं 10वें दिन का हाल.

10वें दिन तक की बॉक्स ऑफिस कमाई

पहले दिन से ही फिल्म ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है. खासकर यह देखते हुए कि फिल्म को सितारे जमीन पर, कन्नप्पा जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ का कारोबार किया. हालांकि, अभी यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें शाम तक अच्छा-खासा बदलाव हो सकता है.

फिल्म का डे वाइज कलेक्शन

Maa Box Office Collection Day 1- 4.65 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 2- 6 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 3- 7 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 4- 2.5 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 5- 3 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 6- 1.85 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 7- 1.5 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 8- 1 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 9- 1.75 करोड़ रूपये
Maa Box Office Collection Day 9- 1.15 करोड़ रूपये

Maa Box Office Total Collection- 30.4 करोड़ रूपये

फिल्म की कहानी और खासियत

‘मां’ की कहानी एक ऐसी महिला अंबिका (काजोल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिल्म में कई डरावने सीक्वेंस हैं और खासतौर पर एक 30 फीट ऊंची काली मां की मूर्ति वाला दृश्य दर्शकों का ध्यान खींचता है.

यह भी पढ़े: Metro In Dino Box Office Collection Day 3: आदित्य रॉय-सारा अली खान की 65 करोड़ी हिट या फुस्स? कमाई ने किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version