Maalik First Poster: ‘मालिक’ फिल्म में राजकुमार राव की प्रेमिका बनेंगी मानुषी छिल्लर, पहला पोस्टर हुआ रिलीज
Maalik First Poster: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. फिल्म का पहला पोस्टर और गाना ‘नामुमकिन’ हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म के पोस्टर में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आ रही है.
By Shreya Sharma | June 10, 2025 4:42 PM
Maalik First Poster: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार राव की नई फिल्म ‘मालिक’ इन दिनों सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के अलावा राजकुमार को गैंगस्टर के रूप में देखना सभी के लिए नया और शानदार है. इसी बीच फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है.
पहले पोस्टर के साथ गाना भी हुआ रिलीज
इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमार राव की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. पोस्टर में दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है. मानुषी इस बार ट्रेडिशनल पिंक ड्रेस में दिखाई दी, जो उनके पिछले लुक्स से बिल्कुल अलग है. इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था कि “जिनके बिना मालिक की धड़कन नहीं चलती, उनसे होगी आज मुलाकात. नामुमकिन गाना आज रिलीज.” आपको बता दें, यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
‘मालिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1988 के इलाहाबाद की है. इसमें राजकुमार राव एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं, जो अंडरवर्ल्ड में अपनी पहचान बनाता है. फिल्म में एक्शन, रोमांस और सामाजिक मुद्दों का तड़का है. साथ ही राजकुमार एक तरफ स्मार्ट और दूसरी तरफ रफ-टफ दाढ़ी वाले लुक में दिखाई देंगे. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी, अनशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला, ऋषि राज भसीन, और अनिल झमझम जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा है.