Maalik Movie Hit or Flop: राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, फर्स्ट रिव्यू आया सामने, इतने स्टार्स मिले
Maalik First Review: टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी की ओर से निर्मित, मालिक में मानुषी छिल्लर, राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका में हैं. मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है. आइये जानते हैं ये फ्लॉप हुई या हिट.
By Ashish Lata | July 12, 2025 11:50 AM
Maalik Movie First Review: पुलकित की ओर से निर्देशित, मालिक अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा बटोर रही है और दर्शक बेसब्री से इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. भूल चूक माफ जैसी बेहतरीन फिल्म के बाद, राजकुमार राव एक्शन-थ्रिलर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. मालिक एक्शन, इमोशन और रोमांच का एक बेहतरीन मिश्रण पेश करती है. आइये देखने हैं इसका फर्स्ट रिव्यू कैसा है.
मालिक का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म समीक्षक कुलदीप ने इसका रिव्यू करते हुए इसे 4.5 स्टार दिया. उन्होंने राजकुमार राव की फिल्म को “बेहद धमाकेदार” बताया और लिखा, “मैंने सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग में मालिक देखी है और आपको बता दूं यह फिल्म वाकई धमाकेदार है. 2 घंटे 29 मिनट की अवधि के साथ, यह हर सेकंड को पूरा न्याय देती है. मैं इसे स्टाम्प पेपर पर लिख सकता हूं, यह मस्ट वॉच है.”
मालिक फ्लॉप हुई या हिट
उन्होंने आगे कहा, ”मालिक का पहला पार्ट मजबूत किरदारों और भावनात्मक गहराई का निर्माण करता है. दूसरा पार्ट? तूफान की तरह जकड़ लेता है. तनाव, कहानी कहने की गति, शक्ति देती है. स्टोरीलाइन अपनी पकड़ कभी ढीली नहीं पड़ने देती. राजकुमार राव के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म… एक कमजोर संघर्षशील व्यक्ति से एक प्रभावशाली “मालिक” में सम्पूर्ण परिवर्तन. उनकी आंखें, उसकी खामोशिया, उसका दर्द – वह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.”
क्या है मालिक की कहानी
1980 के दशक के प्रयागराज की बैकग्राउंड पर आधारित, मालिक एक साधारण व्यक्ति के आपराधिक अंडरवर्ल्ड के एक खूंखार व्यक्ति में अंधेरे बदलाव को उजागर करती है. सत्ता की तलाश से शुरू होने वाली कहानी जल्द ही महत्वाकांक्षा, विश्वासघात और खून-खराबे की एक हिंसक कहानी में बदल जाती है.