Mahesh Bhatt को बेटी आलिया का स्टूडेंट अवतार नहीं आया था पसंद, एक्टिंग देख कर दी पुतले से तुलना
महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी आलिया भट्ट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की फिल्मों में कौन सी परफॉर्मेंस पसंद आई है. इसमें उन्होंने हाईवे और उड़ता पंजाब से लेकर स्टूडेंट ऑफ द ईयर को लेकर बात की.
By Divya Keshri | August 4, 2024 9:01 AM
आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. आलिया ने जब करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जब वो सिर्फ 19 साल की थीं. उसके बाद उन्होंने ‘राजी’, ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंस से सबको इम्प्रेस कर दिया. उनके पिता महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में एक अभिनेत्री के रूप में उनकी बेटी ने अपने आप को कैसे इम्प्रूव किया, उसपर बात की.
महेश भट्ट ने अपनी बेटी की तारीफ की
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में महेश भट्ट से आलिया भट्ट की उनकी पसंदीदा परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया. इसपर फिल्ममेकर ने कहा, ”जब मैंन उसे उड़ता पंजाब देखा, तो उसका परफॉर्मेंस देख हैरान रह गया. मुझे मुझे समझ नहीं आया कि जुहू में रहने वाली ये हमारी लड़की, छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी के लहजे को कैसे सीख गई. मैं बहुत आश्चर्यचकित था.”
महेश भट्ट ने आगे कहा, हाईवे और उड़ता पंजाब में उसका रॉ पावर और ऐसी संवेदनशील जगह में जाने और अपना दिल खोलकर रख देने की उनकी क्षमता काबिले तारीफ थी. यह उस लड़की से अलग था जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिर्फ एक पुतला थी. आप उसमें डेवलपमेंट देख सकते हैं. वहीं, उड़ता पंजाब में उत्तर भारत से आई एक पीड़ित प्रवासी मजदूर के रूप में आलिया भट्ट की एक्टिंग उनके सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है. फिल्म में उनका एक मोनोलॉग सीक्वेंस था, जिसने सबका झकझोर दिया था. वहीं, हाईवे में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से अपने ट्रोलर्स को मुंब बंद कर दिया था. उन्होंने वीरा त्रिपाठी का रोल किया था, जिसे उसकी शादी से कुछ रात पहले अपहरण कर लिया जाता है. हालांकि वीरा को उसके किडनैपर से ही प्यार हो जाता है.