Malaika Arora: अर्जुन कपूर के ‘मैं सिंगल हूं’ बयान पर मलाइका ने किया रिएक्ट, बोलीं- मैं बहुत हो प्राइवेट…
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर के 'मैं सिंगल हूं' वाले स्टेटमेंट पर रिएक्शन दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह काफी प्राइवेट पर्सन हैं.
By Sheetal Choubey | December 26, 2024 12:41 PM
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. उन्होंने काफी वक्त तक एक्टर अर्जुन कपूर को डेट किया. दोनों आए दिन वेकेशन या डेट पर एक दूसरे के साथ स्पॉट हुआ करते थे, लेकिन अब हाल ही में दोनों स्टार्स ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है. इस खबर से उनके फैंस को भी काफी बड़ा झटका लगा. ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा का अपने रिश्ते पर एक बयान सामने आया है. मालूम हो कि यह बयान अर्जुन कपूर के ब्रेकअप और ‘मैं सिंगल हूं’ वाले स्टेटमेंट के बाद आया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मलाइका ने क्या कहा?
मलाइका अरोड़ा ने ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और मेरी लाइफ के कुछ एस्पेक्ट्स हैं जिनको लेकर मैं ज्यादा बताना नहीं चाहती. मैं कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं करने वाली हूँ तो जो भी अर्जुन ने कहा वो उनकी मर्जी है.’
क्या है पूरा मामला?
Crowd: Malaika Kashi aahe? Arjun: I am single now 😂 #ArjunKapoor confirms his breakup with #MalaikaArora
अर्जुन कपूर ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपने और मलाइका के ब्रेकअप पर मुहर लगाया था. उनसे जब मीडिया ने मलाइका के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा- मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो.
अर्जुन ने दिया मलाइका का साथ
अर्जुन कपूर और मलाइका भले अब एक दूसरे के साथ नहीं हैं, लेकिन जब मलाइका के पिता का तो अर्जुन उनके साथ खड़े रहे थे. उनके इस जेस्चर को लोगो ने काफी पसंद भी किया था और जब एक्टर इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि जब खुशी और जाह्नवी के साथ एक हादसा हुआ था , तो उस वक्त भी ऐसा ही हुआ था. अगर मेरा किसी के साथ इमोशनल बॉन्ड है तो मैं उस इंसान के बुरे वक्त में उसके साथ खड़े रहूंगा. अगर मैं कसी के साथ इमोशनली अटैच्ड हूं तो मैं पूरी लाइफ उसके लिए रहूंगा.