March Re-Release: मार्च में थिएटर्स में फिर से देख सकेंगे ये ब्लॉकबस्टर, लौटेगा पुराने फिल्मों का जादू, देखें लिस्ट

March Re-release: आजकल पुरानी फिल्में फिर से मेकर्स सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. कई फिल्मों ने दोबारा रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. लिस्ट में सनम तेरी कसम, तुम्बाड जैसी मूवीज शामिल हैं. चलिए आपको मार्च के महीने में दोबारा रिलीज होने वाली मूवीज के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | March 7, 2025 12:24 PM
an image

March Re-Release: इस महीने कई नयी फिल्मों के साथ-साथ पुरानी फिल्में री-रिलीज हो रही है. दर्शकों को एक बार फिर अपने पसंदीदा सिनेमाई पलों को जीने का मौका मिलेगा. इन फिल्मों की वापसी से दर्शकों को उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. नई फिल्मों के साथ दर्शकों को ताजा और मनोरंजक कंटेंट भी देखने को मिलेगा. ऐसे में कौन-कौन सी पुरानी मूवीज किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इसके बारे में आपको बताते हैं.

नमस्ते लंदन

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी मूवी ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज हो रही है. ये फिल्म होली के दिन यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसमें अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ ने काम किया था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

फैशन

मधुर भंडारकर की सुपरहिट फिल्म फैशन मार्च 7 को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज की गई. फिल्म में कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, मुग्धा गोडसे ने काम किया है. इस फिल्म के लिए प्रियंका को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

शादी में जरूर आना

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म शादी में जरूर आना 7 मार्च को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा ने लीड रोल निभाया है. फिल्म की कहानी और गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

हेरा फेरी

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा- फेरी कल्ट क्लासिक मानी जाती है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये मूवी देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.

रांझणा

फिल्म रांझणा में धनुष और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया था. फिल्म 28 फरवरी को री-रिलीज हो रही है. ये एक बेहतरीन फिल्म है और अगर आपने इसे नहीं देखा तो, तो 28 को आप ये देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version