Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा जल्द बनेंगी दुल्हन, शादी का कार्ड हो रहा वायरल

Meera Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा दुल्हन बनने वाली है. शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस मीरा को बधाई दे रहे हैं.

By Divya Keshri | March 9, 2024 1:43 PM
an image

Meera Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगी. मीरा ब्यूना विस्टा लग्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट, जयपुर में शादी करने वाली हैं.

मीरा चोपड़ा की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जिसके मुताबिक एक्ट्रेस रक्षित केजरीवाल के साथ फेरे लेंगी. शादी का फंक्शन 11 मार्च को शुरू होगा.

मीरा और रक्षित की शादी में 150 मेहमानों आएंगे. कपल हिंदू परंपरा के अनुसार अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिती में शादी करेंगे. कार्ड के मुताबिक, मेहंदी समारोह 11 मार्च को होगा.

11 मार्च को ही संगीत और कॉकटेल पार्टी है. 12 मार्च को हल्दी समारोह है और शाम को मीरा और रक्षित शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

इंस्टेंट बॉलीवुड ने मीरा चोपड़ा की शादी का कार्ड अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. मीरा के फैंस ये खुशखबरी जानकर काफी खुश होंगे.

मीरा चोपड़ा ने फिल्म ‘1920 लंदन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म साल 2016 में आई थी और इसमें उनके अपोजिट शरमन जोशी थे.

मीरा चोपड़ा ने ‘सेक्शन 375’, ‘कमाठीपुरा’ जैसी मूवीज में काम कर चुकी है. पिछली बार मीरा फिल्म सफेद में नजर आई थी, जिसकी खूख चर्चा हुई थी.

मीरा चोपड़ा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है. उन्होंने 2005 में फिल्म अंबे आरुयिरे से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वो बंगाराम, जाम्बवन, ली, मरुधमलाई और कलई जैसी मूवीज में काम कर चुकी है.

मीरा चोपड़ा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है. उन्होंने 2005 में फिल्म अंबे आरुयिरे से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वो बंगाराम, जाम्बवन, ली, मरुधमलाई और कलई जैसी मूवीज में काम कर चुकी है.

Priyanka Chopra से शाहरुख खान ने पूछा था- ‘मेरे जैसे फिल्म स्टार से शादी करोगी?’देसी गर्ल का जवाब दिल जीत लेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version