ओपनिंग डे पर कितनी कमाएगी मेरे हसबैंड की बीवी
मेरे हसबैंड की बीवी ओपनिंग डे पर कोई खास कमाल नहीं कर पाएगी. एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ओपनिंग डे पर सिर्फ 1-2 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. फिल्मीबीट से बातचीत में फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि फिल्म पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा सकती है. Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन भारत में सिर्फ 1.65 करोड़ की कमाई की. वहीं, इस समय सिनेमाघरों में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा रिलीज हुई है, जो अच्छा पर्दर्शन कर रही है. मूवी ने छह दिन में ही 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. छावा के सामने अर्जुन कपूर की मूवी का टिक पाना मुश्किल लग रहा है.
भूमि पेडनेकर ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा संग एक इंटरव्यू में भूमि पेडनेकर ने बॉक्स ऑफिस पर छावा की सफलता के बीच अपनी मूवी मेरे हसबैंड की बीवी के रिलीज को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब ऐसा जश्न मनाया जाता है, तो दर्शक सिनेमाघरों में जाने के मूड में होते हैं. मैं सच में उम्मीद करती हूX कि ‘छावा’ को जो प्यार और सकारात्मकता दर्शकों से मिली है, वहीं, हमारी फिल्म के लिए भी दिखे. मैं विक्की, लक्ष्मण सर, रश्मिका (मंदाना), विनीत (कुमार सिंह) और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को दिल से बधाई देना चाहती हूं.
यह भी पढ़ें- Mere Husband Ki Biwi Review: डेंजर लंका के बाद अर्जुन बने फिल्म में सताए हुए पति, भूमि-रकुल ने लगाया कॉमेडी का तड़का