Metro In Dino Box Office Collection Day 12: सारा अली खान की फिल्म का 12 दिन में ही बज गया बैंड, कलेक्शन ने चौंकाया
Metro In Dino Box Office Collection Day 12: अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों का हाल बॉक्स ऑफिस पर ठीक नहीं है. फिल्म की कमाई हर बीतते दिन के साथ गिरती जा रही है. मूवी में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी दिखी है. चलिए आपको 12वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | July 15, 2025 8:14 AM
Metro In Dino Box Office Collection Day 12: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म मेट्रो इन दिनों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला. फिल्म को लेकर मेकर्स ने जैसी उम्मीद की थी, वैसा रिस्पांस दर्शकों से नहीं मिला. फिल्म की कहानी काफी अलग और भावुक करने वाली है, लेकिन ये दर्शकों को नहीं भा रही. अनुराग बसु की मूवी की स्पीड अब बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई है. 12वें दिन के कलेक्शन को लेकर जो आंकड़े अभी तक आए है, उसके बारे में आपको बताते हैं.
12वें दिन मेट्रो इन दिनों के हिस्से आए सिर्फ इतने करोड़
मेट्रो इन दिनों के कलाकारों में कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, 12वें दिन अभी तक मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये कमा लिए है. कुल कमाई फिल्म ने 39.49 करोड़ रुपये की कर ली है. इन दिनों थिएटर्स में राजकुमार राव की फिल्म मालिक छाई हुई है, जो ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. आने वाले दिनों में मेट्रो इन दिनों की कमाई और घट जाएगी.
जानें किस दिन मेट्रो इन दिनों ने कितनी कमाई की
Metro In Dino Box Office Collection Day 1: 3.35 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 6 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 3: 1.53 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 4: 2.25 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 5: 0.05 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 6: 2.35 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 7: 2.19 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 8: 2.35 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 9: 4.6 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 10: 4.58 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 11: 0.98 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 12: 0.01 करोड़