Metro In Dino: उर्फी जावेद ने मेट्रो इन दिनों का किया रिव्यू, बोली- काफी समय बाद एक…

Metro In Dino: उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री फातिमा सना शेख की रोमांटिक ड्रामा 'मेट्रो इन द डिनो' का रिव्यू किया. उन्होंने मूवी की एक तसवीर शेयर की और इसे पैसा वसूल बताया. रोमांटिक ड्रामा 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

By Ashish Lata | July 10, 2025 8:22 AM
an image

Metro In Dino: आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, सना शेख, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर स्टारर मेट्रो इन-दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. ओपनिंग डे पर मूवी ने 3.5 करोड़ की कमाई की. 5 दिनों में इसका कलेक्शन 22.15 करोड़ हो गया. अब हाल ही में ट्रेटर्स जीतने वाली उर्फी जावेद ने मूवी का रिव्यू किया और इसे फुल पैसा वसूल बताया.

उर्फी जावेद ने मेट्रो इन दिनों का किया रिव्यू

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, “काफी समय बाद एक अच्छी फिल्म और @fatimasanashaikh ने अपने परफॉर्मेंस से कमाल कर दिया! पैसा वसूल फिल्म.” फातिमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस नोट को री पोस्ट किया. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे सितारे हैं.

मेट्रो इन दिनों के बारे में

मेट्रो…इन दिनों, 2007 में आई “लाइफ इन अ मेट्रो” का सीक्वल है और यह आजकल के रिलेशनशिप पर बेस्ड है. जिसमें हर कोई एक दूसरे पर शक करता है. हालांकि कोंकणा 2007 के बाद से एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें सीक्वल में कास्ट किया गया है. पंकज उनके साथ इरफान खान के किरदार मोंटी जैसा ही किरदार निभा रहे हैं.

द ट्रेटर्स जीती हैं उर्फी जावेद

हाल ही में, उर्फी जावेद ने करण जौहर का रियालिटी शो द ट्रेटर्स जीता. हालांकि इसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना था कि यह सब सेटिंग के तहत हुआ है. द ट्रैटर्स, जिसे करण जौहर की ओर से होस्ट किया गया था. इसमें करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ़्तार, जैस्मीन भसीन, अंशुला कपूर, महीप कपूर, जन्नत ज़ुबैर और सुधांशु पांडे जैसे स्टार्स थे.

यह भी पढ़ें- कौन है Alia Bhatt की एक्स पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी? जिन्हें 76 लाख चुराने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version