Metro In Dino X Reviews: मेट्रो इन दिनों आखिरकार 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म का दर्शकों और क्रिटिक्स को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं.
#MetroInDino
— Awnish Sharma (@sharma__awnish) July 4, 2025
Metro… In Dino – Review
⭐️⭐️⭐️½ | Heartwarming & Honest
Anurag Basu returns with a spiritual sequel to Life in a… Metro, and once again proves he’s a master of weaving human emotions into complex urban narratives.
What Works:
The film beautifully balances four… pic.twitter.com/K7986vQU6J
अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आ चुके पहले रिएक्शन्स से पता चलता है कि फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मेट्रो इन दिनों एक्स रिव्यूज
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक्स प्लेटफार्म पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘एक बेहतरीन ढंग से तैयार की गई फिल्म जो प्यार, नुकसान, लालसा और महानगर में जीवन का जश्न मनाती है… भावनात्मक रूप से भरपूर. बेहद भरोसेमंद. बेहतरीन अभिनय… #अनुरागबासु ने इसे सही किया!
वहीं, एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, ‘अनुराग बसु लाइफ इन ए मेट्रो के आध्यात्मिक सीक्वल के साथ लौटे हैं, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जटिल शहरी कथाओं में मानवीय भावनाओं को पिरोने में माहिर हैं.’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेट्रो… इन दिनों” प्यार, दिल टूटने और जुड़ाव को खूबसूरती से एक ही फ्रेम में कैद करता है. यह आज की दुनिया के लिए एकदम सही कहानी है, जहां हर भावना घर को छूती है और हर किरदार ऐसा लगता है जैसे आप किसी को जानते हों. इस आधुनिक कहानी में डूब जाएँ और सब कुछ महसूस करें.’
एक और यूजर ने कहा, ‘#MetroInDino देखी गई – मुझे सारा अली खान का किरदार बहुत पसंद आया, यह कई स्तरों पर भरोसेमंद था! साथ ही, पंकज जी और उनका पीछा करने का तरीका, अनुपम सर का खामोश प्यार और कुल मिलाकर, चाहे वह आदित्य की क्यूटनेस हो, अली फजल की गंभीरता हो, फातिमा का प्रयास हो, कोंकणा का चुलबुलापन हो, नीना जी को जीवन का मौका देना हो – यह एक ऐसी फिल्म थी जो आपस में जुड़ी हुई थी!’
यह भी पढ़े: Metro In Dino Opening Day Collection: आदित्य रॉय-सारा अली खान की ‘मेट्रो…इन डिनो’ ओपनिंग में होगी फुस्स? एडवांस बुकिंग ने खोल दिए पत्ते
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर