Mika Singh on Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर अपनी हालिया टिप्पणी की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद पर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को 17 फरवरी को तलब किया है. मनोज बाजपेयी, मुकेश खन्ना, इम्तियाज अली सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रणवीर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब मीका सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “मैंने भी ये एपिसोड देखा है. बहुत ही वाहियात, बहुत ही अजीबो-किस्म के गलियां दे रहे हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि उनके फैन काफी होंगे. हां तो ये शो सिर्फ उनके लिए ही हो जिनको वो शो पसंद है. इनको रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए. मुझे गुस्सा होता है जब मेरा या दिलजीत दोसांझ का कोई शो होता है. बहुत सारे देश के रक्षा करने के लिए लोग आ जाते हैं. शराब पर गाना मत गाओ पब्लिक शो में ये मत करो वो मत करो. तुम लोगों को ये गधे लोग नजर नहीं आते? क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता जैसे गायकों को या मशहूर हस्तियों को नोटिस भेज देते हो. तो क्या आप गधे को नहीं रोक सकते? जो इतने समय से बकवास कर रहे हैं? आप लोगों का ये फर्ज बनता है.
यह भी पढ़ें– Ranveer Allahbadia को लेकर ये क्या बोल गए यूट्यूबर ध्रुव राठी, कहा- जिस तरह से राजनेता, मीडिया, पुलिस उन्हें परेशान…
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर