Mika Singh: ‘भगवान सब देख रहे…’, मीका सिंह ने बताया बिपाशा को क्यों नहीं मिल रहा फिल्मों में काम
Mika Singh: मशहूर सिंगर मीका सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की फिल्मों में वापसी पर ऐसी बात कह डाली है, जिसे जानने के बाद सभी हैरान रह जायेंगे. उन्होंने कहा कि जब एक्ट्रेसेस को ज्यादा पैसे और नए प्रोड्यूसर्स के साथ काम मिलता है तब वह उसकी इज्जत नहीं करती हैं.
By Sheetal Choubey | March 2, 2025 3:36 PM
Mika Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु लम्बे समय से किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं. आखिरी बार फैंस ने उन्हें मीका सिंह की वेब सीरीज डेंजरस में देखा था, जो 2020 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ लीड रोल में थी. इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म अलोन थी, जो 2015 में आई थी. अब फैंस बड़े पर्दे पर उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन इसी बीच सिंगर ने एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिससे उनके फैंस हैरान रह जाएंगे. मीका सिंह का कहना है कि बिपाशा को फिल्मों में काम उनके खुद की वजह से नहीं मिल पा रहा है. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
शूटिंग के बाद सब बदल गया
मशहूर सिंगर मीका सिंह ने प्रोडक्शन की दुनिया में 2020 में कदम रखा था. उनकी पहली सीरीज डेंजरस थी. मीका सिंह ने निर्देशक विक्रम भट्ट की टीम के साथ काम किया, जिससे नई सीरीज सफल हो सके. वेब सीरीज के लिए मीका सिंह शुरुआत में करण के साथ नई एक्ट्रेस को लेने का फैसला किया था, ताकि बजट कम रहे. हालांकि, बाद में बिपाशा अपने पति के साथ इस सीरीज में लीड रोल करने के लिए इंट्रेस्ट दिखाई. इसके बाद सीरीज की शूटिंग के दौरान सब कुछ बदल गया.
4 से 14 करोड़ तक पहुंच गया बजट
सिंगर ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने पहले सीरीज की जर्नी की बात की और उसे बुरा सपना जैसा बताया. बिपाशा के बारे में उन्होंने कहा, ‘आप सोचते हैं कि वह आज बेरोजगार क्यों हैं? भगवान सब देख रहे हैं.’ अपने सीरीज के लिए वो करण को लीड रोल में रखना चाहते थे और सीरीज के साथ अपने गानों को भी आगे बढ़ाना चाहते थे. उन्होंने सीरीज का एक बजट तय किया था, जो 4 करोड़ था. लेकिन, शूटिंग के दौरान बिपाशा की वजह से 14 करोड़ तक चला गया.
मीका सिंह ने सीरीज के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि लंदन में शूटिंग के दौरान बिपाशा ने अचानक किसिंग सीन करने से मना कर दिया. अपने पति के साथ रोमांटिक सीन करने में वह कम्फर्टेबल थी, फिर भी कई तरह की शर्तें रखी. इन परेशानियों की वजह से मीका सिंह को इस वेब सीरीज में काम करने का बहुत पछतावा हुआ. कुछ एक्ट्रेस काम से बाहर होने और काम नहीं मिलने की वजह बुरी किस्मत को बताती है. लेकिन, मौका देने के बाद भी वे प्रोड्यूसर्स की इज्जत नहीं करते हैं. धर्मा प्रोडक्शन में छोटे रोल में काम करने के लिए ऐसी ही एक्ट्रेस तैयार रहती है और जब उन्हें ज्यादा पैसे और नए प्रोड्यूसर्स के साथ काम मिलता है तो वे उसकी इज्जत नहीं करती हैं.