ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में मूवी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
साल के शुरूआत में ही कैटरीना कैफ, संजय कपूर और विजय सेतुपति की मूवी मेरी क्रिसमस रिलीज हुई थी. अगर किसी वजह से आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस आप घर बैठे देख सकते हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 19 जनवरी को रिलीज हुई थी.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अमेजन प्राइम पर मौजूद है. फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन है. कृति इसमें एक रोबोट बनी है.
रवीना टंडन की मूवी पटना शुक्ला सीधे ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म में वो एक वकील की भूमिका निभा रही है. मूवी में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक नजर आए हैं.
भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. एक्ट्रेस इसमें एक पत्रकार के रोल में नजर आई. मूवी में उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की.
सारा अली खान की मूवी ए वतन मेरे वतन और मर्डर मुबारक दोनों ही ओटीटी पर रिलीज हुई. ए वतन मेरे वतन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही, जबकि मर्डर मुबारक नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
वहीं, यामी गौतम की आर्टिकल 370, अजय देवगन- आर माधवन की शैतान, लापता लेडीज, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू के ओटीटी रिलीज का इंतजार है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर