Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के बयान सामने आने के बाद मुकेश खन्ना ने भी एक इंटरव्यू के दौरान दुबारा इस मामले पर बात की है. मुकेश खन्ना ने कहा कि उनका सोनाक्षी या उनके परिवार का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही उन्होंने आज की युवा पीढ़ी पर भी निशाना साधा है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मुकेश खन्ना का पलटवार
मुकेश खन्ना ने न्यूज9 के साथ एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा वाले मामले पर बात करते हुए कहा- मैं हैरान हूं कि उन्हें रिएक्शन देने में इतना वक्त लग गया. मुझे पता था कि मैं मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हुई उस घटना का जिक्र करके उन्हें नाराज कर रहा हूँ, लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई गलत इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं.
आज की पीढ़ी पर साधा निशाना
मुकेश खाना ने आज की पीढ़ी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनका (युवा पीढ़ी का) ज्ञान विकिपीडिया और सोशल मीडिया या यूट्यूब पर होने वाली बातचीत तक ही सिमित रह गया है और उसका एक हाई-फाई केस मेरे सामने था, जिसका उदहारण देकर मैं दूसरों को समझा सकता था. माता-पिता को, बच्चों को, बेटियों को.’ उन्होंने आगे कहा- हमारे पास एक व्यापक संस्कृति और इतिहास है, जिसे आज के हर युवा को जानना चाहिए और सिर्फ जानना ही नहीं चाहिए, बल्कि उस पर फक्र महसूस चाहिए. बस इतनी ही बात है.
क्या था पूरा मामला?
सोनाक्षी सिन्हा से कुछ सालों पहले केबीसी 11 के दौरान भगवन हनुमान से जुड़ा एक सवाल किया गया था कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. एक्ट्रेस इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. अब उसी किस्से को हाल ही में मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है. उन्होंने अपने बच्चों को क्या सिखाया है?
Also Read: सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो भड़की दबंग गर्ल, बोलीं- अगर भगवान राम…
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर