Mukul Dev Death Reason: 23 दिन बाद राहुल देव ने अपने भाई मुकुल के निधन पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी के चार-पांच दिनों में…

Mukul Dev Death Reason: सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन 23 मई को हुआ था. मुकुल का ऐसे अचानक जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. अब उनके भाई राहुल देव ने अपने भाई के निधन के पीछे वजह क्या है. आइए आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | June 16, 2025 2:44 PM
an image

Mukul Dev Death Reason: एक्टर मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया था. मुकुल ने हंगामा, किला, मेरे दो अनमोल रतन, यमला पगला दीवाना, इत्तेफाक, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया था. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. मुकुल के निधन पर उनके चाहने वालों और दोस्तों ने दुख व्यक्त किया था. फैंस जानना चाहते थे कि उनका निधन किस वजह से हुआ. अब उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने बताया कि मुकुल के निधन के पीछे की वजह बताई.

राहुल देव ने बताया कैसे हुई मुकुल देव की मौत?

राहुल देव ने ईटाइम्स संग बातचीत में मुकुल देव के निधन के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, वह साढ़े आठ दिनों से आईसीयू में एडमिट था. डॉक्टरों के मुताबिक ये सब उनकी खराब खाने की आदतों की वजह से हुआ था. आखिरी के 4-5 दिनों में उन्होंने खाना छोड़ दिया था. उन्हें अकेलापन महसूस होता था और वह जिंदगी में रुचि खो चुके थे. उन्होंने कई बार काम के ऑफर ठुकरा दिए. अब जब सारे रीति-रिवाज पूरे हो गए हैं, तब जाकर हकीकत समझ में आ रही है और मुझे पता है कि ये दर्द अब और बढ़ेगा.

मुकुल देव के डिप्रेशन में होने के बाद को राहुल ने किया खारिज

मुकुल देव के निधन के बाद कई रिपोर्ट्स आई कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे. हालांकि राहुल ने अटकलों को खारिज किया और कहा, जो लोग बोल रहे, वह उसके टच में नहीं थे. वह लोग बोलते हैं कि वह अनफिट था, लेकिन उसने हाफ-मैराथन दौड़ लगाई थी. हां, उसने वजन बढ़ा लिया था- जब कोई खुद की परवाह करना बंद कर देता है. 2019 से 2024 के बीच उसके साथ कौन टच में था. क्या वह उनके प्रेयर मीट में आए थे या हॉस्पिटल में उससे मिलने.

यह भी पढ़ें–  Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version