Mukul Dev Death: सन ऑफ सरदार फेम इस एक्टर का हुआ निधन, गम में डूबी फिल्म इंड्स्ट्री
Mukul Dev Death: फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके मुकुल देव का निधन हो गया. उन्होंने यमला पगला दीवाना, आर राजकुमार, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया था. एक्टर के निधन से फैंस को गहरा झटका लगा है.
By Divya Keshri | May 24, 2025 11:35 AM
Mukul Dev Death: फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर का निधन हो गया. उनकी उम्र सिर्फ 54 साल थी. मुकुल का निधन शुक्रवार को रात में हार्ट अटैक की वजह से हुआ. आखिरी बार वह फिल्म’अंत द एंड’ में अपने भाई राहुल देव के साथ नजर आए थे. फैंस उनके निधन की खबर जानकर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
दीपशिखा नागपाल ने जताया दुख
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकुल देव की तबीयत कुछ दिन से ठीक से नहीं थी. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुई. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन दिल्ली में हुआ और असली वजह उनकी मौत की सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने करीबी दोस्त मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर RIP लिखा.
मुकुल देव ने फिल्मों और सीरियल्स में किया था काम
मुकुल देव एक पंजाबी परिवार से आते थे और उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके बड़े भाई राहुल देव भी एक एक्टर और मॉडल है. मुकुल का सपना एक्टिंग में आने का नहीं था और उन्होंने चंडीगढ़ में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स में पायलट की ट्रेनिंग ली थी. किस्मत को कुछ और मंजूर था और वह एक्टिंग में आ गए. उन्होंने टीवी से अपनी शुरुआत की. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की ओर से निर्मित फिल्म क्या है साइन किया था. इसके प्रोमोज शूट हो चुके ते, लेकिन बाद में ये डिब्बा बंद हो गई. ये प्रोमोज देखकर ही महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म दस्तक के लिए साइन किया था. उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी शोज कहीं किसी रोज, फियर फाइल्स, कहीं दिया जले कहीं जिया में काम किया था.